सिवनी। सरल बिजली बिल स्कीम का लाभ मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना 2018 में पंजीकृत श्रमिक ले सकेंगे। इस योजना में पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा रहेगी। पात्र उपभोक्ताओं को 200 रूपए से कम का बिजली बिल आने पर वास्तविक बिल राशि का ही भुगतान करना होगा। बिल की राशि यदि 200 रूपए से अधिक है तो उपभोक्ता को मात्र 200 रूपए का ही भुगतान करना होगा। बिल की राशि यदि 200 रूपए से अधिक है तो शासन द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। यह स्कीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में लागू की गई है। हितग्राहियों को अगस्त माह के बिल से इस स्कीम का लाभ मिलेगा।
बिजली कंपनी के अधीक्षक यंत्री एस आर यमदे ने बताया कि एयर कन्डीशनर, हीटर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता तथा एक हजार वाट से अधिक संयोजित भार वाले उपभोक्ता इस स्कीम के लिए पात्र नहीं होंगे। पात्र हितग्राही विद्युत उपभोक्ता केन्द्र अथवा शिविर में आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकेंगे। इस योजना में पंजीकृत श्रमिक एवं बीपीएल उपभोक्ता ही पात्र होंगे। योजना में 30 जून 2018 की स्थिति में पूर्ण मूल बकाया एवं सरचार्ज राशि माफ होगी। योजना का सभी हाट बाजारों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा शिविर के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्राइवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश 30 जून तक
सिवनी। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बधाों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन तथा आवंटन ऑनलाईन लाटरी के माध्यम से 30 जून तक किया जा रहा है।
जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि आवेदक अपने ग्राम, वार्ड, पड़ोस तथा विस्तारित पड़ोस के प्रायवेट स्कूलों के विकल्पों को आनलाईन पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे। आवेदक को अशासकीय स्कूलों में सीटों का आवंटन पात्रता अनुसार आवेदक द्वारा प्रदत्त विकल्पों के आधार पर ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। ऑनलाईन आवेदन वंचित समूह (अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वन भूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति के) कमजोर वर्ग (गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बधो, अनाथ बधो) आवेदन कर सकते है। आयु सीमा कक्षा केजी 1 एवं केजी 2 के लिए 3-5 वर्ष के बधो तथा कक्षा पहली के लिए 5-7 वर्ष आयु के बधो आवेदन कर सकते है। आयु की गणना 16 जून 18 तक की जायेगी। आनलाईन आवेदन करने की तिथि शासन द्वारा 30 जून तक बढाई गई है परन्तु असुविधा से बचने के लिएआवेदक अंतिम तिथि का इंतजार न करें, शीघ्र आवेदन करें।
रेण्डम पद्वति से ऑनलाईन लाटरी द्वारा सीटों का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना 5 जुलाई तक दी जायेगी। 06 जुलाई से 16 जुलाई तक आवेदकों द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड किया जायेगा। अशासकीय स्कूल के आवंटन पश्चात सत्यापन केन्द्रों में सत्यापनकर्ता अधिकारियों द्वारा सत्यापन एवं पात्र-अपात्र पए गए बधाों की सूची बीआरसीसी को प्रदान कर बीआरसीसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि 7 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य की जाएगी। पात्र पाए एग बधाों का स्कूलों में प्रवेश एवं प्रायवेट स्कूल द्वारा प्रवेशित बधाों की पोर्टल पर आधार सत्यापन के माध्यम से प्रविष्टि 9 जुलाई से 25 जुलाई तक की जाएगी।
शिक्षा का स्तर बढ़ाने लागू हुई प्रतिभा किरण योजना
सिवनी। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली शहर की मेधावी छात्राओ में शिक्षा का स्तर बढाने हेतु प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की ऐसी छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, जिन्होंने शहर की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की हो। छात्रा ने जिस सत्र में कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उसी सत्र में उधा शिक्षा के लिए प्रवेश लेना जरूरी है। योजना क्रियान्वयन प्रक्रिया के तहत इस योजना में चयनित छात्रा को पाठ्यक्रम हेतु 500 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक तथा तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा पाठ्यक्रम हेतु 750 रूपए प्रतिमाह 10 माह तक दिए जायेगें।