सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के तहसील घंसौर क्षेत्र अंतर्गत बरगी बांध से नर्मदा का जल गांव-गांव पहुंचाने के लिए एलएनटी कंपनी द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इस के लिए गांव-गांव में पंचायत द्वारा बनाई गई सीसी सड़कों को बीचों-बीच खोद दिया गया है। खोदने के बाद सड़क का सुधार नहीं किया गया है।
इससे आम जनता को आवागन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घंसौर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपयों की लागत से बनाई गई कांक्रीट सड़कों के बीचों-बीच सड़कों को खोद दिया गया, जिससे वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है और शासन को भी करोड़ों रुपयों के राजस्व की हानि पहुंचाई गई है। एलएनटी कंपनी द्वारा खुदाई करके भर बरसात में ग्रामवासियों को मुसीबत में डाल दिया है, जिस कारण आने-जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कंपनी के ठेकेदार द्वारा कोई भी काफी मरम्मत समतलीकरण का कार्य नहीं कराया गया है, इस कारण वहां पर कभी भी बड़ी अनहोनी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
एलएनटी कंपनी ने पाइपलाइन बिछाने का काम तो कर लिया है पर सड़क का सुधार नहीं करने से वार्डवासियों के सामने आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। आम जनता को उक्त पाइप लाइन से अपने-अपने घरों में नल कनेक्शन लेना है, तो फिर सड़क की खुदाई करना पड़ेगा और फिर लाखों की लागत से बनने वाली सड़क का नामो निशान ही खत्म हो जाएगा। क्षेत्र के लोगों ने खोदी गई सड़क का सुधार कराने की मांग की है।