Seoni News: सिवनी में 20 कैरेट सोने से बने 28 लाख कीमत के 29 हार जब्त
Seoni News: बिना बिल मथुरा से हार बेचने आए व्यक्ति को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 23 Mar 2024 04:24:38 PM (IST)
Updated Date: Sat, 23 Mar 2024 05:02:50 PM (IST)
जब्त सोने के हार।HighLights
- सोने से निर्मित 5 नग बड़े रानी हार और 24 नग छोटे हार जब्त किए हैं।
- प्रकरण तैयार आयकर विभाग को आगे की जांच करने सौंप दिया है।
- सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने सुनारी मोहल्ले में की कार्रवाई।
Seoni News: नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनारी मोहल्ला में सोने के जेवरात बेचने की फिराक मे घूम रहे मथुरा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता से 28 लाख रुपये के सोने के जेवरात जब्त किए हैं, जिसकी वैधानिक कार्रवाई कर प्रकरण आयकर विभाग को भेजा गया है। सुरेश कुमार से पुलिस ने 20 कैरेट सोने से निर्मित 5 नग बड़े रानी हार और 24 नग छोटे हार जब्त किए हैं।
सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष पुतला चौक सुनारी मोहल्ला में दबिश दी जहां पर थेले में सोने के जेवरात रखकर बेचने की फिराक में घूम रहे उत्तरप्रदेश मथुरा के थाना कोतवाली अंतर्गत पतमा गली 18 निवासी सुरेश कुमार पुत्र स्व. हरिशंकर गुप्ता (58)को सुनारी मोहल्ला निवासी पप्पू सोनी के घर के पास से पकड़ा गया। तलाशी लेने पर सुरेश कुमार के थेले में 515 ग्राम सोने के जेवरात (कीमती 28,13,218 रूपये) पाए गए है, जिसे जब्त कर लिया गया है।
![naidunia_image]()
आयकर विभाग करेगा जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि मथुरा निवासी सुरेश कुमार गुप्ता से सोने के जेवरात के बिल प्रस्तुत करने कहा गया लेकिन सोने के जेवरात के बिल नहीं होने पर पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए प्रकरण तैयार आयकर विभाग को आगे की जांच करने सौंप दिया है।