सिवनी(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिना संस्कार नही सहकार, बिना सहकार नही उद्धार इस नारे को लेकर सहकार भारती कार्य करती है। जब हम अपनी शक्ति को सामूहिक रूप से एक दिशा में लगाते है तो हमें इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते है। यह बात कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने सहकार भारती कार्यालय के उद्घाटन पर कही। कार्यक्रम में सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री अशोक तेकाम ने कहा कि दुर्बल व्यक्तियों को सहायता पहुंचाना सहकारिता का उद्देश्य रहा है। वर्तमान में इसने कानून का रूप ले किया है। आज चाहे दुग्ध उत्पादन का क्षेत्र हो या सहकारी समिति वनोपज व लिज्जत पापड़ ने विश्व स्तर पर कीर्तिमान हासिल किया है।
आरएसएस के संगठन प्रभारी कृष्णकांत ने कहा कि सहकार भारती का उद्देश्य अच्छे व्यक्ति का निर्माण करना है। बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए सहकार भारती ने सहकारी समिति सहित सैकड़ों रोजगार के अवसर खोले है। इसके बल पर हम अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ पहुंचा सकते है। सहकार में संस्कृति व संस्कार समाहित है।कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुती अशोक अकेला ने दी। कार्यक्रम में राजेश उपाध्याय, संजय सोनी, संजय जैन, संतोष दुबे, महिला मोर्चा की रानी बघेल, बिंदु बघेल, शीला हनवत, आराधना चौरसिया, रागिनी बहेरे, संगीता उपाध्याय सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित थे। आरएसएस के संगठन प्रभारी कृष्णकांत ने कहा कि सहकार भारती का उद्देश्य अच्छे व्यक्ति का निर्माण करना है। बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए सहकार भारती ने सहकारी समिति सहित सैकड़ों रोजगार के अवसर खोले है। इसके बल पर हम अंतिम छोर के व्यक्ति को भी लाभ पहुंचा सकते है।