सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ब्राड़गेज का काम पूरा नहीं होने के कारण बार बार मियाद बढ़ाई जा रही है। अब फिर इसकी मियाद बढ़ा गई है। जानकारी के मुताबिक अब इस साल के दिसंबर माह तक काम पूरा करने की नई टाइमलाइन तय की गई है। हालांकि काम की रफ्तार को देखकर इस टाइमलाइल में भी काम पूरा होना मुश्किल लग रहा है।
पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा से चौरई के बीच के रेलखंड के विद्युतीकरण का काम बहुत तेजी गति से चल रहा है। यह काम इस साल नवंबर तक व नैनपुर से भोमा के बीच के विद्युतीकरण के काम को अगले साल मार्च के पहले पूरा कर लिया जाएगा। चौरई से सिवनी होकर भोमा के बीच के काम काफी धीमी गति से चल रहा है। अब तक इस क्षेत्र में रेल की पटरी तक नहीं बिछ पाई है।
इधर मंडला से नैनपुर होकर भोमा तक जो कि मंडला संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है में पटरी बिछाने के बाद सीआरएस हो चुका है। इस रेलखंड में मंडला संसदीय क्षेत्र के सिवनी जिले के हिस्से में नैनुपर सीमा से केवलारी, पलारी, कान्हीवाड़ा होकर भोमा तक के रेलखंड के विद्युतीकरण का काम दीपावली तक पूरा किए जाने के स्पष्ट निर्देश मंडला-सिवनी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दिए। अधिकारियों द्वारा जब इस काम को कम से कम एक साल की अवधि में पूरा किए जाने की बात कही गई तो फग्गन सिंह कुलस्ते ने 2022 की होली तक किसी भी कीमत पर काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
वहीं बालाघाट संसदीय क्षेत्र के सिवनी जिले के हिस्से में भोमा से सिवनी होकर चौरई की सीमा तक के काम के बारे में अधिकारियों का कहना है कि काम धीमा चल रहा है। भोमा से सिवनी के बीच पटरी अब तक नही बिछ पाई हैं।
इनका कहना है
भोमा से सिवनी होकर चौरई तक के काम का नया लक्ष्य दिसंबर 2021 प्राप्त हुआ है। सिवनी से भोमा के बीच तीन किलोमीटर के हिस्से में पटरी नहीं डाली गई है। ठेकेदार के काम की गति बहुत धीमी होने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। फिलहाल ठेकेदार को एक पत्र जारी किया है।
मनीष लावणकर,
डिप्टी एसइ, रेलवे, नैनपुर