सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जबलपुर रोड स्थित सोनाडोंगरी से खमरिया मार्ग का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है।करीब 13 किमी किलोमीटर लंबे इस मार्ग का भूमिपूजन 25 अक्टूबर को होगा। 687.90 लाख रुपये की लागत से इस सड़क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत किया गया है।
सोनाडोंगरी से खमरिया गांव तक का सड़क मार्ग जर्जर स्थिति में पहुंच गया था, जिस कारण ग्रामीणों को खासी परेशानी होती थी। यही नहीं सोनाडोंगरी से खामखरेली तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर मार्ग की स्थिति तो इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस मार्ग से चलना तक दूभर हो गया है, अब मार्ग बन जाने से खामखरेली के ग्रामीणों को भी सुविधा हो जाएगी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित इस पक्की सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। स्थिति यह हो गई है कि इस मार्ग से वाहन चलाना बहुत जोखिम भरा हो गया है। गड्ढों के कारण दो-पहिया और चार पहिया वाहन हिचकोले खाते हैं और हमेशा हादसे का डर बना रहता है।
दर्जनों गांव के लोगों का होता है आना-जानाः इस मार्ग से होकर दर्जनों गांव के ग्रामीण आना-जाना करते हैं। यह मार्ग सीधा जिला मुख्यालय पहुंच मार्ग नेशनल हाइवे से जुड़ता है, जहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीणों व अन्य लोगों का आना-जाना होता है। मार्ग जर्जर होने के कारण सभी लोग परेशान हैं, अब मार्ग बन जाने से उन्हें सुविधा मिल जाएगी। नईदुनिया ने भी जर्जर हो चुके इस मार्ग को लेकर समाचार प्रकाशित किया था, इसके बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान में लेकर इस मार्ग को दुरुस्त करने का निर्णय लिया।