Seoni News: मामा के साथ मिलकर साेना-चांदी व्यापारी भाइयों ने लूटे 24 लाख रुपये के जेवर
पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात का जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 30 मार्च को मामा विकास सोनी के साथ मिलकर उन्होंने खवासा निवासी नारायण सोनी के साथ लूट की योजना बनाई थी। आरोपितों को पता था कि नारायण सोनी प्रतिदिन की तरह कुरई स्थित दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषण बैग में रखकर बाइक से वापस अपने घर खवासा जाएगा।
Publish Date: Tue, 01 Apr 2025 06:40:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 12:41:25 AM (IST)
दुकानदार से लूटे आभूषण।HighLights
- महाराष्ट्र भंडारा से आकर दुकानदार को टक्कर मार जेवर से भरा बैग लूटा था।
- 24 घंटे में पुलिस ने आरोपितों का किया राजफाश, लूट का माल किया बरामद।
- राजफाश में शामिल पुलिस दल, एसपी ने मीडिया को दी मामले की जानकारी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। 24 लाख रुपये के सोना-चांदी जेवर से भरा बैग कंधे में टांग कर कुरई दुकान से 30 मार्च की शाम वापस खवासा स्थित घर लौट रहे व्यापारी से लूट के आरोपितों को कुरई पुलिस ने 24 घंटे में राजफाश कर दिया है। खास बात यह है कि लूट करने वाले आरोपित महाराष्ट्र भंडारा निवासी सगे भाई में से एक संदीप सोनी (25) कुरई बाजार और दूसरा संजीत सोनी (25) भंडारा के हरदुली में ज्वेलरी दुकान का संचालन करता है। वारदात में शामिल सगे भाइयों का मामा विनाेद सोनी फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी ने बताया 25 मिनट में हुई लूट
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने एक अप्रैल को पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए बताया कि जिले के कुरई थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 हाईवे में प्रार्थी सोना-चांदी व्यापारी के साथ महज 25 मिनिट में आरोपितों ने सातिर तरीके से लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण प्रार्थी पर जानलेवा हमला व लूट की घटना करना पाया गया है। व्यापारी से लूटा गया सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग आरोपितों ने महाराष्ट्र भंडारा के हरदुली स्थित संजीत की सोना-चांदी दुकान में छिपा दिया था, जिसे पुलिस जब्त कर लिया है। जेवर के अलावा लूट में उपयोग चौपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त किया है।
![naidunia_image]()
आरोपितों से जब्त लूट के जेवर। नईदुनिया
ये है पूरा घटनाक्रम
- 31 मार्च को खवासा निवासी प्रार्थी नारायण पुत्र गणेश सोनी (23) ने कुरई पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी कुरई बाजार चौक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान हैं।
- 30 मार्च को जेवरात से भरा बैग कंधे में टांग कर वह अपने घर खवासा बाइक से अकेला जा रहा था।
- एनएच44 सिवनी से नागपुर रोड में लगभग सात बजे रिड्डी टेक तिराहा के आगे पहुंचने पर एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर खड़ी हो गई।
- टक्कर के कारण संतुलन बिगड़ने से व्यापारी बाइक सहित सड़क में जा गिरा। इसी बीच एक अन्य बाइक में सवार होकर दो व्यक्ति उसके पास पहुंचे और सोने-चांदी जेवर से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
- प्रार्थी ने आभूषण से भरा बैग नहीं छोड़ा तो एक व्यक्ति ने कंधे में डंडा से मारकर चोट पहुंचा और सोने-चांदी जेवर से भरा बैग हाथ से छीन लिया।
- इसी बीच आगे खड़ी कार से एक व्यक्ति उतरकर आया और बोला बैग छीनकर जल्दी भाग लो। वाहनों की रोशनी में बैग छीनने वाले व्यक्ति का चेहरा पहचानने की बात प्रार्थी द्वारा बताई गई।
- प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बैग में सोने के डबल कुंदा पेंडल, सिंगल कुदां पेंडल, झाला, चेन टाॅप्स, अंगूठी, पत्ती, दाने, झुमके, लेडिज अंगूठी, फैसी लटकन, हाय चैन एवं चांदी की पायल, हाफ कर्दन, अंगूठी, लेडीज अंगूठी, जुडवे, बिछियां, झालर पायल, फेंसी पायल, लाकेट, चांदी छन्नी, बच्चों के कड़े इत्यादि कुल 24 लाख रुपये मूल्य के जेवर आरोपित लूटकर ले गए। इस पर कुरई पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर धारा 309(4), 309 (6) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना लिया।
योजना बनाकर वारदात को दिया अंजाम
घटना की सूचना मिलते ही अज्ञात आरोपितों को पकड़ने और लूट की सामग्री जब्त करने एसपी सुनील मेहता ने एएसपी जीडी शर्मा, एसडीओपी ललित गठरे के निर्देशन में कुरई थाना प्रभारी कृपालशाह तेकाम, सिवनी सायबर सेल प्रभारी, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे का पुलिस दल गठित कर आरोपितों की पतासाजी प्रारंभ की। तकनीकी विश्लेषण कर पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा के अंधरगांव निवासी संजीत सोनी व उसके संदीप सोनी से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
कुरई से पीछा कर रहे थे आरोपित
- व्यापारी के कुरई से आभूषण लेकर रवाना होने पर आरोपित संदीप सोनी सफेद रंग की कार क्र. एमपी 01 एएच 8040 तथा संजीत सोनी, विकास सोनी बाइक क्र. एमएच 36 एडी 3650 से पीछा करते हुए रिड्डी तिराहा पर पहुंचे।
- सिवनी से नागपुर नेशनल हाईवे में सुनसान सड़क देखकर संदीप सोनी ने कार से प्रार्थी नारायण सोनी की बाइक को टक्कर मार कर सड़क में गिरा दिया और आगे जाकर कार खड़ी कर ली।
- पीछे आ रहे बाइक सवार मामा-भांजे विकास व संजीत ने व्यापारी के कंधे में डंडे से चोट पहुंचाकर सोने-चांदी से भरा बैग छीन लिया।
- लूट की घटना के बाद आरोपितों ने कार वाहन को रिड्डी के पास छिपा दिया। जबकि जेवर से भरा बैग बाइक से हरदुली स्थित संजीत की दुकान लेकर जाकर छिपा दिया।
कार्रवाई में इनका रहा योगदान
पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा जिला के अधंडगांव निवासी आरोपित संदीप पुत्र लखिन्दर सोनी तथा उसके भाई संजीत सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपित संदीप कुरई में दिवाकर ज्वेलर्स का संचालन करता है। वहीं आरोपितों का मामा विकास सोनी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। लूट का राजफाश करने में एसडीओपी ललित गठरे के नेतृत्व में गठित टीम में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे, एएसआई देवेंद्र जायसवाल (सायबर सेल), एएसआई अजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सत्यकुमार इनवाती, आरक्षक बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके, दिनेश मसखरे, जयंत भलावी, चेतन शर्मा, अजय बघेल (सायबर सेल), सैनिक प्रकाश जंघेला शामिल रहे।