सिवनी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व विधायक कुलदीप सिंह राठौर सिवनी पहुंचे। उन्होंने प्रेसवार्ता कर दावा कियाकि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मेरी जिम्मेदारी उन सीटों पर तय की है, जहां पार्टी को दशकों से जीत नहीं मिली है।
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि रायशुमारी के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं आए हैं, जिन्हें देखकर पता चल रहा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में जबरदस्त उत्साह है। जिन सीटों पर दशकों से कांग्रेस को जीत नहीं मिली हैं, उन सीटों पर फोकस करने के लिए आलाकमान ने मुझे मप्र की चिंहित सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है। सिवनी विधानसभा भी उसमें से एक है। इस सीट पर दावेदारों की ज्यादा संख्या इस बात का सूचक है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही है, क्योंकि हारने के लिए तो कोई अपना दावा पेश नहीं करता है।
पिछले विस चुनाव में मिली हार के कारणों पर जवाब देते हुए पर्यवेक्षक राठौर ने कहा कि इस बात का हमें काफी ज्ञान है। अतीत से हमने सबक लिया है। हम वर्तमान को मजबूत कर रहे हैं, ताकि भविष्य हमारा अच्छा हो सके। राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश में 66 ऐसी विस सीटाें को चिंहित किया है, जिस पर कांग्रेस को लंबे समय से जीत नहीं मिली है। कांग्रेस पार्टी का इन सीटों पर खास ध्यान है। पर्यवेक्षक के तौर पर मुझे 22 सीटों का दौरा करना है, इनमें से 20 सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है, 2 पर होना बाकी है।