नईदुनिया, छपारा सिवनी (Seoni Crime)। चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह सरंडिया गांव में खेत जाने वाले रास्ते की कच्ची सड़क में युवक का खून से लथपथ शव और उसे ऊपर पड़ा बाइक वाहन देखकर ग्रामीणों व कोटवार ने सूचना छपारा पुलिस को दी। घटना स्थल पर छानबीन के दौरान पुलिस को शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट के अलावा एक धारदार चाकू भी मिला है। पुलिस के मुताबिक इसी चाकू से युवक की गला रेतकर हत्या की गई होगी।
आरोपितों को पता लगाने छिंदवाड़ा से मौके पर पहुंची एसएफएल का दल जांच कर रहा है। नितेश मारपे (19) क्षेत्र में ट्रेक्टर चलाने का काम करता था। गुरूवार की रात युवक को बुलाने कोई आया था। घर से गया युवक रात में वापस लौटकर नहीं आया, सुबह उसका शव व बाइक खेत जाने वाले रास्ते में पाई गई।
छपारा पुलिस के अनुसार रात में अज्ञात आरोपितों ने युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या की घटना की है।सरंडिया गांव के खेत जाने वाले रास्ते में युवक शव के ऊपर पड़ी उसका बाइक वाहन लोगों ने देखा। युवक के शरीर से आसपास काफी खून बहा था। छपारा पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए। छिंदवाड़ा से एसएफएल दल को बुलाकर घटनास्थल की वीडियोग्राफी करने के साथ ही सभी पहलुओं पर छानबीन की गई।
घटनास्थल में मिले एक धारदार चाकू, शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट व अन्य सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अज्ञात आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों के संबंध में सुराग एकत्रित किए जा रहे हैं। सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। घटनास्थल पर युवक का मोबाइल नहीं मिला है, जो काल करने पर बंद बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी भी मौके पर पहुंचे और विवेचना कर रहे पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
युवक की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपितों पर प्रकरण दर्ज कर मामले में विस्तृत जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। प्रकरण में सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच पूरी होने के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
सौरभ पटेल, थाना प्रभारी छपारा