छपारा (नईदुनिया न्यूज)। पल्स पोलियो अभियान को लेकर मिशन स्कूल से जागरूकता रैली निकाली है।स्कूल प्रांगण से होते हुए मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर लोगों से अपने बच्चों को दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाने की अपील की गई।
रैली के दौरान बताया गया कि 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान शुरू हो रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनेक जगह पल्स पोलियो केंद्र बनाए गए हैं। जहां पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।जिला प्रशासन द्वारा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।इस रैली में मुख्य रूप से डाक्टर टीएस इनवाती, खंड विस्तारक प्रशिक्षक आरियत सोनकेसरिया, मिशन स्कूल स्टाफ का योगदान रहा।
जिला स्तरीय कबड्डी स्पर्धा 28 को
अरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय बिरसा मुंडा पार्क में अंतर जिला ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 28 फरवरी को किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10,001 रुपये नकद, द्वितीय पुरस्कार 7001 व तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये नकद दिया जाएगा।प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 501 रुपये रखा गया है।आयोजन समिति के अध्यक्ष रामसिंह पन्द्रे, उपाध्यक्ष सुद्दुलाल बट्टी ने बताया है कि प्रतियोगिता में जिले के दूर-दूर से कबड्डी टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय विधायक अर्जुनसिंह ककोड़िया के मुख्य अतिथि में संपन्ना होगा। वही ग्राम पंचायत नएगांव के सरपंच विवेक परते, गुर्रापाठा के पूर्व सरपंच सुनील इनवाती, मोहगांव सरपंच तामसिंह खंडाते, मूंडापार के सरपंच गोविंद राम उइके की उपस्थिति रहेगी।प्रतियोगिता में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। यह प्रतियोगिता क्षेत्रीय विधायक अर्जुनसिंह ककोड़िया के मुख्य अतिथि में संपन्ना होगा। वही ग्राम पंचायत नएगांव के सरपंच विवेक परते, गुर्रापाठा के पूर्व सरपंच सुनील इनवाती, मोहगांव सरपंच तामसिंह खंडाते, मूंडापार के सरपंच गोविंद राम उइके की उपस्थिति रहेगी।प्रतियोगिता में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा।