नईदुनिया, सिवनी (Seoni Crime)। जिले के बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया गांव से टावर चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपितों काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित पंकज पाल ने बताया है कि टावर चोरी का माल आयशर गाड़ी इंदौर भेजकर बेचा दिया। न्यायालय से आरोपित का पुलिस रिमांड लेकर टीम भेजकर उक्त माल जब्त किया जाना है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पांच सितंबर को हिनोता थाना गैसाबाद जिला दमोह हाल निवासी बंडोल अखिलेश दहायत ने टावर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि वह मोबाइल टावर में काम करता है। 15 अगस्त की शाम छपारा से बंडोल आते समय अलोनिया में स्थित एटीसी मोबाइल कंपनी का टावर सही सलामत लगा था।
16 अगस्त को 11 बजे बंडोल से छपारा जाते समय अलोनिया का टावर व सेल्टर दिखाई नहीं दिया। टावर सन 2009 में श्रीराम कृपाल बैस के खेत में लगा हुआ था जो पुराना जंग लग चुका था जिसमें किसी प्रकार की कोई मशीन नहीं लगी थी।करीबन दो साल से बंद पड़ा हुआ था।इसकी अनुमानित कीमत करीबन डेढ़ लाख रुपये की होगी।
इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपितों की पतासाजी की गई। घटना स्थल के आसपास वालों से पुछताछ व सायबर सेल सिवनी की तकनीकी सहायता से चोरों का पता लगाया गया।
मोबाईल टावर चोरी गिरोह के सदस्यों को उत्तरप्रदेश के जिला मेरठ, गाजियाबाद व बागपत निवासी तीन सदस्यों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने घटना मिलकर करना स्वीकार किया है। वहीं बीते सप्ताह एक अन्य आरोपित को जिला मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने टावर चोरी करने के मामले में शहीद नगर, गाजियाबाद (उप्र) निवासी मो इरफान पुत्र अताउर रहमान (42), पठानकोट मोहल्ला बडौत जिला बागपत (उप्र) निवासी जाहिद पुत्र नूर हुसैन (44), कैली थाना खरखोदा जिला मेरठ (उप्र) निवासी पंकज पुत्र भिकारी लाल पाल (32) व कुलंजन थाना सरदना जिला मेरठ (उप्र) निवासी अमजद पुत्र अकबर खान (35) को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी ने बताया है कि मामले की विवेचना जारी है।