नईदुनिया, सिवनी (Seoni Crime)। सिर में पत्थर मारकर महिला की हत्या का मामला सामने आया है। कटंगी रोड मोक्षधाम से पहले सड़क किनारे खाली जमीन पर महिला का शव संदिग्ध अवस्था में डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में मिला है। घटनास्थल पर आपत्तिजनक सामग्री के अलावा एक देशी प्लेन शराब की बोतल व डिस्पोजल भी मिले हैं।
पुलिस अंदाजा लगा रही है कि अज्ञात आरोपित ने शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया है। सुबह क्षेत्रवासियों ने संदिग्ध हालात में महिला का शव देखकर कोतवाली और डूंडासिवनी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर फारेसिंक एक्सपर्ट और डाग स्क्वायड को बुलाया गया।
घटनास्थल से एकत्रित साक्ष्य के आधार पर डूंडासिवनी पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है। वहीं मृत महिला में अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल से लौटी महिला बीते कुछ माह से डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में निवासरत थी। महिला के दो बच्चे भोपाल में उसकी मां के पास रहते हैं।
सड़क से लगभग 100 मीटर दूर मैदानी क्षेत्र में महिला का शव मिलने के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए सनसनी फैल गई। मौके पर चल रही पुलिस की कार्रवाई को देखने आने वाले लोगों की सड़क किनारे भीड़ लग गई। दिन भर चली एफएसएल, डाग स्क्वायड व पुलिस अमले की जांच पड़ताल के दौरान सड़क किनारे पुलिस बल तैनात रहा।
घटना की सूचना मिलने पर सिवनी सीएसपी पूजा पांडे के अलावा कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी, डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। जिला अस्पताल में पोस्ट मार्टम के बाद महिला का शव स्वजनों को पुलिस ने सौंप दिया है।