नईदुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक युवक की जान नदी के किनारे गिरी चप्पल निकालने में चली गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक आयुष यादव एक लकड़ी की मदद से नदी के करीब चट्टान पर पड़ी चप्पल निकालने की कोशिश करता नजर आ रहा है। इस दौरान चप्पल बहकर थोड़ी आगे चली जाती है। इस पर वह दौड़कर फिर उसे निकालने की कोशिश करने लगता है, लेकिन चप्पल को पकड़ने की कोशिश में उसका पैर फिसल जाता है और नदी में गिर जाता है। इसके बाद वह नदी के तेज बहाव में बह जाता है।
पुलिस के अनुसार लखनादौन के वार्ड क्रमांक 14 निवासी आयुष पिता गुड्डू यादव (21) अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार दोपहर आदेगांव से लगभग सात किलोमीटर दूर परेवा खोह घूमने गया था। यहां झरनों के बीच बहने वाली शेड नदी में उसकी चप्पल गिर गई थी, जिससे निकालने के दौरान आयुष का पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
साथ गए दोस्तों ने तुरंत पुलिस व आयुष के परिवार को सूचना दी। आदेगांव पुलिस ने स्थानीय तैराकों की मदद से शनिवार को ही खोजबीन शुरू कर दी थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा था। आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि रविवार सुबह से एसडीईआरएफ का दल ने कुछ घंटों के तलाशी अभियान के बाद लापता युवक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी में झरने से बरामद कर लिया है। पोस्ट मार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। मर्ग कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
रेस्क्यू टीम प्रभारी गौरीशंकर डोंगरे ने बताया कि कंट्रोल रूम से परेवा खोह झरने में एक युवक के डूबने की सूचना पर पांच सदस्यीय दल बनाकर निकटतम डीआरसी (डिजास्टर रिस्पांस सेंटर) लखनादौन के सदस्यों को घटना स्थल को भेजा गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर रविवार सुबह रेस्क्यू प्रारंभ किया। कुछ घंटों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद दोपहर लगभग एक बजे युवक का शव झरने से थोड़ी ही दूर खोज निकाला गया।