शहडोल में सोन नदी में बहे युवक की मौत, रेस्क्यू टीम को पत्थरों में फंसा मिला शव
जैसिंहनगर थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय सूरज यादव सोन नदी में नहाते समय तेज बहाव में बहकर डूब गया। मंगलवार सुबह उसका शव कई किलोमीटर दूर पत्थरों में फंसा मिला। पुलिस और एसडीआरईएफ टीम ने रेस्क्यू कर शव बरामद किया। प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की।
Publish Date: Tue, 12 Aug 2025 11:40:29 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Aug 2025 11:40:29 AM (IST)
रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- सोन नदी में नहाते समय युवक तेज बहाव में बहा
- शव कई किलोमीटर दूर पत्थरों में फंसा मिला
- पुलिस और एसडीआरईएफ ने रेस्क्यू कर शव निकाला
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। जिले के जैसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कौवासरई निवासी 22 वर्षीय सूरज यादव की सोमवार को सोन नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह उसका शव कई किलोमीटर दूर पत्थरों में फंसा मिला। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है।
नहाते समय तेज बहाव में बहा युवक
जानकारी के अनुसार सूरज यादव ग्राम निगाही स्थित सोन नदी के घाट पर नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक तेज बहाव में बह गया और गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू टीम ने किया शव बरामद
सूचना पर जैसिंहनगर पुलिस और एसडीआरईएफ की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने वर्षा के मौसम में नदी-नालों के जलस्तर बढ़ने पर सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों से गहरे पानी में न उतरने और नदी-नालों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।