अनूपपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी अंतिम दौर पर चल रही है 25 मई तक पंजीकृत किसानों से 8 उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी होगी।25000 क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य जिले में निर्धारित किया गया है जिसके विरुद्ध 13 मई तक 7480 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो सकी है। एक तरफ उपार्जन का कार्य धीमी गति से चल रहा है तो दूसरी और उपार्जन केंद्रों में खरीदा गया अनाज भंडारण केंद्रों में किए जाने परिवहन सुस्त चाल में हो रहा है जिससे खुले आसमान के नीचे रखें अनाज के भीगने का खतरा वर्तमान समय में हो रही वर्षा से बना हुआ है।
इस वर्ष गेहूं की खरीदी एमएसपी 1975 प्रति क्विंटल की दर से कोरोना गाइडलाइन के तहत है सभी 8 समितियों में किसानों से की जा रही है। कोरोना महामारी एवं मौसम के बिगड़ने से किसान फसल उत्पादन प्रभावित होने के कारण पंजीयन कराने के बावजूद खरीदी केंद्र अपनी उपज बेचने नहीं जा रहे जिससे इस वर्ष खरीदी का लक्ष्य पूरा होने की कम उम्मीद विभाग द्वारा जताई गई है। 25 मई खरीदी के अंतिम तारीख है करीब 10 दिन और गेहूं की खरीदी होगी। जिस तरह किसान उपज बेचने कम आ रहे हैं संभावना कम है कि पंजीकृत किसान निर्धारित लक्ष्य को करीब तक पहुंचा सकेंगे। जानकारी अनुसार 7480 क्विंटल धान आठ उपार्जन केंद्रों में पहुंच पाया है। सहकारी समिति भेजरी में 94 किसानों में से मात्र 13 ने 183 क्विंटल गेहूं बेची। इसी तरह बेनीबारी समिति में 132 में से मात्र 7 किसानों ने 153 क्विंटल। अनूपपुर समिति में पंजीकृत 564 में से 87 किसानों से 2349 क्विंटल, निगवानी समिति में 133 किसानों में से 27 किसानों से 422 क्विंटल,राजेंद्र ग्राम में 108 में से मात्र 9 किसानों ने केवल 211 क्विंटल गेहूं बेची है। जैतहरी में 146 में से 64 किसानों से 1191 क्विंटल कोतमा समिति में 70 किसानों में से 27 किसानों से 403 क्विंटल और कृषि उपज मंडी सेड अनूपपुर में 549 में से 79 किसानों ने 2566 कुंटल गेहूं विक्रय की है। नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा उपार्जन केंद्रों से खरीदा गया अनाज परिवहन कर गोदामों में भेजा जाना है लेकिन परिवहन की गति बेहद धीमी है केवल 53% परिवहन अब तक हो पाया है अभी भी खुले आसमान के नीचे 3531 क्विंटल गेहूं रखा हुआ है।