जो लोग भड़का रहे हैें उन पर लगाएं रासुका, की जाए निगरानी
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए देश में बढ़ रही कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसे संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने लिया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 16 Jun 2022 08:44:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jun 2022 08:44:52 PM (IST)

शहडोल(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए देश में बढ़ रही कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया जिसे संयुक्त कलेक्टर दिलीप पांडे ने लिया। राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देश में कुछ दिनों से कट्टरता बढ़ती जा रही है। वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्रीराम के प्रकट उत्सव राम नवमी पर देशभर में शोभायात्रा पर पथराव किए गए, जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा है । देश भर में तनाव की स्थिति बनी है। ज्ञापन में कहा गया है कि हिंदू समाज अपने ही देश में अपने आराध्य देवों की शोभायात्रा नहीं निकाल पा रहा।
लगाई जाए संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर रासुकाः ज्ञापन में कहा गया है कि शासकीय संपत्ति और मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा है कि जो लोग भड़का रहे हैं उन पर रासुका लगाकर जिला बदर की कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही 17 जून को निगरानी रखी जाए।
धमकी जिनको मिली उनको दें सुरक्षाः ज्ञापन में कहा गया कि जिनको धमकियां दी जा रही हैं उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए ।जहां से उन्मादी भीड़ निकल रही है उन पर एनआईए जांच कराई जाए और जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं वहां पर उनकी सुरक्षा की जाए । ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल के जिला संयोजक जय सिंह तोमर एवं अविनाश मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।