नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहडोल जिले की सोहागपुर पुलिस ने एक बार फिर से एक युवक को महिला मित्र की AI जनरेटेड फोटो को सोशल मीडिया पर साझा कर बदनाम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला चार माह में दूसरी बार सामने आया है, जब आरोपित मोहम्मद इमरान खान को इसी तरह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी ने अपने मोबाइल से महिला की फोटो को AI के माध्यम से जनरेट कर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड किया। चार माह पहले भी इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था, लेकिन न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उसने दोबारा वही हरकत की। इस बार उसने अपने एक साथी श्रेय रजक का सहारा लिया और फर्जी आइडी बनाकर महिला की फोटो को अपलोड किया।
पीड़ित महिला ने पुलिस को चार माह पहले शिकायत दी थी कि जबलपुर का एक युवक उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर साझा कर उसे बदनाम कर रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर शहडोल लाया। न्यायालय में पेशी के बाद उसे जमानत मिल गई।
ये भी पढ़ें- सावधान! बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों के नहीं होंगे रजिस्ट्रेशन सहित सभी काम, जारी हुआ नया आदेश
जमानत मिलने के बाद इमरान ने फिर से महिला की फोटो को AI के माध्यम से बनाकर अपने साथी के साथ मिलकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता को इस बारे में जानकारी मिली, तो उसने फिर से पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने स्पष्ट किया कि वही युवक, जिसने पहले उसकी फोटो को एआइ के माध्यम से जनरेट कर सोशल मीडिया पर साझा किया था, अब फिर से वही कर रहा है।
इस बार पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार किया। सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपित मोहम्मद इमरान खान (23) और श्रेय रजक (19) को आइटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह मामला सोशल मीडिया पर महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है।