
Shahdol News : नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में तकरीबन 40 हाथियों का एक झुंड पिछले चार-पांच दिन से लोगों को परेशान कर रहा है। हाथियों का यह झुंड गोदवाल क्षेत्र के आसपास के गांव में अपना आतंक फैला रहा है। पिछले 2 साल से यह स्थिति है कि यहां पर हाथियों का झुंड इस मौसम में आ धमकता है और फिर लोगों की फसल और मकान को नुकसान पहुंचता है।

वन विभाग का अमला लोगों को जागरुक कर रहा है और उनको सतर्क कर रहा है कि वह हाथियों से सावधान रहें, हालांकि वन विभाग के लोग अपने तरीके से इन हाथियों को खदेड़ने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वह इसमें अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। धान की खड़ी फसल को इन हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है।
वन विभाग के अधिकारी बताते हैं की रात के समय हाथियों की सक्रियता और तेज हो जाती है लोग रात में जाग रहे हैं किसी अनहोनी की आशंका से उनकी आंखों से नींद उड़ चुकी है। उल्लेखनीय है कि ब्यौहारी क्षेत्र में हाथी पहले भी सक्रिय रहे हैं और यह छत्तीसगढ़ से रास्ता भटक कर इस और चले आते हैं।
वन विभाग ब्यौहारी एसडीओ आर एस धुर्वे का कहना है की लगातार गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। माइक लगाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि वह हाथियों से सतर्क रहें और रात के समय यदि हाथियों का मूवमेंट समझ में आता है तो आग जलाएं और ढोल बजाकर शोर करें ताकि हाथी वहां से भाग जाएं।