नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल: जिले के जैतपुर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर तेज वर्षा हो रही है, जिससे नदी नाले उफान में है। जिले के जैतपुर के खपरखूंटा नदी किनारे बुधवार को एक वृद्ध का शव मिला है। पुलिस और मृतक के पुत्र ने आशंका जतायी है कि शायद बुजुर्ग की नदी में बहकर मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार वृद्ध अपने खेत गया था उसके बाद दूसरे दिन खेत से लगभग दस किलोमीटर दूर नदी किनारे मिला है। मृतक की पहचान कदौड़ी निवाड़ी रामकरण (75) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार जैतपुर के बहाडोल के निवासियों ने नदी किनारे शव देखा और पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद जैतपुर थाना प्रभारी जिया उलहक अपनी टीम के वहां गए और शव की पहचान करवाई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है। जांच के दौरान पता चला है कि मृतक रामकरण कदौड़ी गांव के निवासी हैं। एक दिन पहले अपने खेत की तकवारी करने गया था,उसके बाद वापस नहीं आया।
मृतक के पुत्र ने बताया, रामकरण खेत की तकवारी करते समय शौच के लिए नदी गए होंगे। आशंका है कि उसी समय नदी का जलस्तर अचानक बढ़ होगा जिससे वह बह गए। क्योंकि उस दिन वर्षा हो रही थी और नदी का पानी भी बढ़ रहा था।
यह भी पढ़ें: RGPV में रैगिंग और मारपीट रोकने के लिए खास पहल, नए विद्यार्थियों को अलग छात्रावास में रखा जाएगा
पुलिस ने बताया कि रामकरण का शव कदौड़ी गांव से लगभग दस किलोमीटर दूर बहाडोल में खपरखूंटा नदी के किनारे मिला है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है और सभी संभावित पहलुओं पर पुलिस काम करेगी। नदी के हालात और रामकरण के लापता होने के संदर्भ में और जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।