शहडोल में कार से तीन लाख का गांजा मिला, चार गिरफ्तार
पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार को रोका तो उसमें गांजा मिला। चार युवकों को पुलिस ने पकड़कर जांच शुरू कर दी है।
By Brajesh Shukla
Edited By: Brajesh Shukla
Publish Date: Tue, 03 Aug 2021 07:03:50 PM (IST)
Updated Date: Tue, 03 Aug 2021 07:18:14 PM (IST)

शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। सोहागपुर थाना एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग वाहन से गांजा ले जा रहे हैं और वे बाणगंगा तिराहे से रीवा की ओर जाने वाले हैं।
नाकाबंदी कर रोका : पुलिस ने बाणगंगा तिराहे के पास नाकाबंदी कर फोर्ड कार क्रमांक एमएच 02 जेपी 0219 को आते हुए देखा जिसे पुलिस ने रोका। इसमें बैठे राजकुमार यादव एवं मनोज साकेत निवासी महेवा जिला रीवा को वाहन से उतार कर पूछताछ की और वाहन की चेकिंग की जिसमें 22 किलो 600 ग्राम गांजा मिला।
22 पैकेट में रखा था गांजा : पुलिस ने बताया कि वाहन में 22 पैकेट रखे हुए थे जिसमें यह गांजा भर कर ले जाया जा रहा था। बिलासपुर छत्तीसगढ़ से खरीदकर गांजा रीवा की ओर ले जाया जा रहा था।
चार लोगों पर हुई कार्रवाई : पुलिस ने बताया कि राजकुमार यादव एवं मनोज साकेत के अलावा रीवा निवासी सतीश साकेत के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है क्योंकि इसके कहने पर यह लोग रीवा गांजा लेकर जा रहे थे। वाहन मालिक इमरान खान निवासी मिनारा नागपुर के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार एवं यातायात प्रभारी अनुसुइया उइके की भूमिका रही है। सहायक उपनिरीक्षक रामराज पांडे और पुलिस आरक्षकों ने भी इस कार्रवाई में अपनी भूमिका निभाई।