
MP Election 2023 : नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर शहडोल और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) जिले की संयुक्त चांटी चेक पोस्ट पर 16 अक्टूबर की रात को चेकिंग के दौरान शहडोल पुलिस और एमसीबी जिले की संयुक्त टीम ने घनश्याम दास सोनी निवासी रसमोहनी से सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद की है। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से परिवहन हो रहा था। एक सफारी वाहन से 93 हजार 800 रुपये नकद और 22 लाख 50 हजार रुपये का सोना-चांदी जब्त किया गया है। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अंतरराज्यीय बार्डर पर चेकिंग को लेकर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कलेक्टर वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन पर थाना सीधी एवं जैतपुर सहित जिले की सीमाओं पर ऐसे कुल 6 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर शहडोल और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर (छग) से ड्यूटी के लिए पुलिस विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमें तैनात की गई हैं।
थाना सीधी एवं थाना जनकपुर (छग) अंतर्गत मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर शहडोल और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छग) की संयुक्त चांटी चेक पोस्ट पर टीम ने चेकिंग के दौरान घनश्याम दास सोनी निवासी रसमोहनी के अवैध रूप से परिवहन कर सोने- चांदी के आभूषण सहित अवैध नकदी ले जाते समय बरामद किया है। बरामद की गई चांदी की अनुमानित कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये एवं सोने की कीमत 12 लाख रुपये एवं नकदी 93 हजार 800 रुपये हैं। पुलिस आभूषणों एवं नकदी को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। सामग्री को टीम ने जब्त कर कार्रवाई में लिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया की चेकिंग के दौरान कार्रवाई की गई है।