सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे राज्यपाल मंगुभाई पटेल
मप्र के राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। बुधवार को कलेक्टर डा.केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कोटमा गांव स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर जहां कार्यक्रम आयोजित होना है वहां का निरीक्षण किया था।
Publish Date: Thu, 22 Aug 2024 01:50:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Aug 2024 12:09:32 PM (IST)
राज्यपाल मंगुभाई पटेल।HighLights
- कोटमा के पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम में पहुंचना था
- संजय बैगा के पीएम जनमन आवास का लोकर्पण का करते।
- राज्यपाल बैगा कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण की योजना थी।
नईदुनिया, शहडोल(Shahdol News)। मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर आ रहे थे। वह यहां पर जनजातीय समाज में सिकल सेल एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होते। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय से सटे हुए गांव कोटमा में होना था।
पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते
कलेक्टर बोले-सीधे कोटमा गांव के पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते। यहां पर दो घंटे तक मंचीय कार्यक्रम होता। इसके बाद राज्यपाल दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर एक बजे तक बैगा कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण करते। इसके बार कोटमा गांव में रहने वाले संजय बैगा के पीएम जनमन आवास का लोकर्पण करते।
राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया
कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। एक दिन पहले बुधवार को कलेक्टर डा.केदार सिंह और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कोटमा गांव स्थित कौशल विकास केंद्र परिसर जहां कार्यक्रम आयोजित होना है वहां का निरीक्षण किया था । कलेक्टर ने यहां की सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं और इस संबंध में गुरुवार को भी एक बैठक अधिकारियों की हो चुकी है।