नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। बीते 24 घंटे में शहडोल जिले में 58 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बारिश जिले के ब्यौहारी ब्लॉक में दर्ज की गई है, यहां पर 24 घंटे में 251 मिमी बरसात हुई है। ब्यौहारी के बुढ़वा में अतिवृष्टि से एक मकान की दीवार है जाने से एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई है, जबकि जिला मुख्यालय में सीएमएचओ कार्यालय के ठीक पास में टीबी विभाग परिसर में लगा एक पेड़ गिर गया। इससे रास्ता पूरी तरह से रुक गया। जिला मुख्यालय में भी कई जगह इस बरसात का असर देखा गया है।
ब्यौहारी क्षेत्र के बाणसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़वा निवासी नाम रामधनी वैश्य उम्र 75 वर्ष पिता रामबहोर की मकान गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने खेत में 3 वर्ष से अस्थाई रूप से आवास बनाकर रह रहा था, वहीं खेती किया करता था। सिंचाई के लिए और शिव बाबा नाला में स्थाई कनेक्शन लेकर खेतों की सिंचाई करता था।
दो-तीन दिन से बुढ़वा क्षेत्र में लगातार भारी बारिश होने के कारण बीती रात में मकान गिरने से व्यक्ति की मौत हो गई है। रात के समय में मकान गिरने से किसी को जानकारी नहीं मिल पाई। जब आज सुबह लोगों ने जाकर देखा तो घर के नीचे बुजुर्ग दबा हुआ मृत अवस्था में पाया गया। लोगों ने स्वजनों को जानकारी दी और साथ ही 100 डायल को फोन किया। इसके बाद पुलिस शव को ले गई।
जिला मुख्यालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में जहां टीवी विभाग है, उसी परिसर में स्थित एक पेड़ बीती शाम गिर गया इसके चलते शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र तथा उसके आसपास के एरिया में जाने वाला मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। उल्लेखनीय है कि शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र में आज शनिवार को एक कैंप का भी आयोजन किया जाना है।
बीते 24 घंटे में शहडोल जिले के सुहागपुर में 18 मिलीमीटर, बुढ़ार में 10, गोहपारु में 22 मिली मीटर, जैतपुर में 25 मिली मीटर, चन्नौदी में 26 मिली मीटर तथा जयसिंहनगर में 54 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। ब्यौहारी में सबसे अधिक 251 मिमी बरसात हुई है। 24 घंटे में जिले में औसत 58 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है।