MP के शहडोल जिले में तीन दिन से लगातार हो रही कौवों की मौत से मचा हड़कंप
संभावना है कि मोबाइल टॉवर के रेडिएशन के झटके से मौत हुई होगी। ऐसी मौत बिजली के करंट से भी होती है,लेकिन आसपास ऐसी बिजली की लाइन नहीं है, जिसकी चपेट में एक साथ इतने कौए आए हैं।
Publish Date: Wed, 02 Apr 2025 08:21:58 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 08:26:04 PM (IST)
घटना स्थल पर मरे पड़े कौए।सौ.पशु चिकित्सा विभागHighLights
- आसपास बिजली लाइन भी नहीं।
- 5G रेडिएशन हो सकती है वजह।
- जांच के लिए भोपाल भेजे गए सेंपल।
नईदुनिया प्रतिनिधि,शहडोल। जिले की जनपद पंचायत बुढार के झींक बिजुरी में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही कौओं की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया कि आखिर क्या कारण है कि एक स्थान पर लगभग एक सैकड़ा कौओं की माैत हो गई है।जानकारी लगते ही बुधवार को पशु चिकित्सा विभाग टीम वहां पहुंची और सेंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा है। टीम के अनुसार एक स्थान पर लगभग 25 कौओं की मौत हुई है। यहां विषाक्त खाने-पीने या किसी बीमारी के कारण मौत नहीं हुई है,बल्कि अचानक लगे झटके के कारण मौत होना पाया गया है। संभावना है कि मोबाइल टावर के रेडिऐशन के झटके से मौत हुई होगी।
![naidunia_image]()
- ऐसी मौत बिजली के करंट से भी होती है,लेकिन आसपास ऐसी बिजली की लाइन नहीं है, जिसकी चपेट में एक साथ इतने कौए आए हैं।
- पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने संभावना जताई है कि पास में फाइव जी का मोबाइल टाॅवर है, जिसके कारण ही मौत हुई होगी। इसके रेडिएसन के झटके से मौत होने की पूरी संभावना है।
- इस संभावना की पुष्टि के लिए मरे हुए कौओं का सेंपल भोपाल भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
- पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग उपसंचालक आर के पाठक के बताया कि कौओं की मौत हुई है,उसकी जांच के डाक्टरों की टीम भेजी थी और सेंपल भोपाल भेजे जा रहे हैं।
- संभावना की मोबाइल टाॅवर के रेडियशन के झटके से कौए मरे होंगे,क्योंकि इसके अलावा आसपास कोई और कारण सामने नहीं आया है। एक स्थान पर ऐसा किसी अचानक झटके के कारण ही हो सकता है।