
शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि । लगातार हुई वर्षा के कारण सब्जियों पर भी असर पड़ा है। यहां सबसे ज्यादा परेशानी माल न आ पाने के कारण हो रही है। व्यापारियों ने सब्जी के दाम बढ़ा दिए हैं। इसके पीछे का तर्क है कि जब सब्जी उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो हम क्या करें। जो सब्जी शहडोल के बाहर कटनी, जबलपुर और बिलासपुर की ओर से आती थी उसका आना इस समय बंद है। कई जगह रास्ते कट गए हैं और वर्षा के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया है, जिसका साफ असर सब्जी पर देखा जा रहा है। सब्जी के दामों में काफी उछाल आया है और इसका सबसे ज्यादा असर पत्तेदार सब्जियों पर पड़ा है। सब्जी का सबसे प्रमुख हिस्सा धनिया, मिर्च के दाम सातवें आसमान पर हैं।
व्यापारी बोले मंहगा मिला तो मंहगा बेचना पड़ा
सब्जी व्यापारी शंकर पटेल का कहना है कि जब हमें माल मंहगा मिलेगा तो मंहगा बेचना मजबूरी है। थोक बाजार में हर सब्जी के दाम बढ़े हैं, जिसका असर फुटकर बाजार पर पड़ा है। गंज बाजार सब्जी मंडी के रेट अलग चल रहे हैं और गली -गली फेरी लगाकर सब्जी बेचने वालों के रेट अलग चल रहे हैं। इनके बीच डेढ़ गुना दामों का अंतर है। चुनिया,कल्याणपुर, हरदी, पचगांव तथा आसपास से साइकिल पर सब्जी रखकर बेचने वाले भी माल न मिल पाने के कारण और मंहगाई के चलते सब्जी बेचने गली मोहल्ले में अब कम दिख रहे हैं।
सब्जी के दाम 10 दिन पहले और आज की स्थिति में
सब्जी 10 दिन पहले अब के रेट
हरी धनिया 220 रुपये 300 रुपये
हरी मिर्च 60 रुपये 100 रुपये
आलू 22 रुपये 25 रुपये
बरबटी 40 रुपये 60 रुपये
फूलगोभी 80 रुपये 100 रुपये
बैगन 30 रुपये 40 रुपये
टमाटर 20 रुपये 40 रुपये
परवल 40 रुपये 60 रुपये
नोट: सब्जी के दाम रुपये प्रति किलो के दर से व्यापारी से बात के आधार पर।
लोगों ने कहा बिगड़ा बजट
-गृहिणी राजकुमारी शर्मा का कहना है कि वह हर शनिवार सब्जी लेने के लिए बाजार आती हैं। इस बार सब्जी के दामों में काफी मंहगाई दिखी है। मजबूरी है कि सब्जी लेना ही है इसके बगैर चलता ही नहीं है।
-शिक्षक मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि आलू टमाटर धनिया मिर्च यह सब्जी कामन है और यह हर घर की डिमांड होती है लेकिन इनके दामों में ही डेढ़ गुना बढोत्तरी हो गई है।समस्या है पर क्या कर सकते हैं।
-होटल संचालक सुरेश कटारे का कहना है कि ग्राहक को दस दिन पहले जो रेट होटल में लगाया जाता था वही रेट अब भी लगा रहे हैं सब्जी मंहगी हो जाने से मुनाफा कम हुआ है पर व्यापार तो करना ही है।