शहडोल तक ही गई कटनी-बिलासपुर मेमू ... अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट होने से मुश्किलें बढ़ गईं
रेलवे केसंरक्षा पर करोड़ों खर्च करने, नई तकनीक उपयोग करने के बाद भी रेल दुर्घटनाएं रुक नहीं रही हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच मंगलवार की सुबह 11 बजे मालगाड़ी के पहिए अप लाइन में पटरी से नीचे उतर गई थी।
Publish Date: Wed, 27 Nov 2024 10:03:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 27 Nov 2024 10:03:00 AM (IST)
ट्रेन डायवर्ट किए जाने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। (नईदुनिया)नईदुनिया, जबलपुर (Shahdo Train Accodent)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने से ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया। ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया गया है तो वहीं कटनी-बिलासपुर मेमू को को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।
![naidunia_image]()
बिलासपुर हेल्प लाइन नंबर – 9752441105 एवं 1072
यात्रियों की सुविधा हेतु “May I Help You” बूथ की स्थापना बिलासपुर, रायगढ़, अनुपपुर, शहडोल, उसलापुर, दुर्ग, रायपुर एवं गोंदिया इत्यादि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर की गई है। बिलासपुर हेल्प लाइन नंबर – 9752441105 एवं 1072 है।
![naidunia_image]()
ट्रेन डायवर्ट किए जाने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं
कटनी-शहडोल-बिलासपुर रेल ट्रैक पर कई ट्रेनों का आवागमन रोक दिया तो कई को रूट बदल दिया गया। इस वजह से अमरकंटक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई। ट्रेन डायवर्ट किए जाने के कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं।
![naidunia_image]()
गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर के लिए रवाना
उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़़वारा होकर चली।ऊधमपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर, सारनाथ एक्सप्रेस जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग एवं हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर के लिए रवाना की गई।
- गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – जो कि कल दिनांक 25/11/2024 को पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, को परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस – जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को परिवर्तित मार्ग दुर्ग - गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते गंतव्य को रवाना किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी ।
गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी ।
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग- भोपाल अमरकंटक एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।
गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी ।
गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी ।
गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्स्प्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर- कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी ।
योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश- पुरी कलिंग उत्कल एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी ।
निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्स्प्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी । ![naidunia_image]()
कुछ यात्री गाड़ियों को रद एवं परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच आज प्रातः मालगाड़ी के अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना के फलस्वरूप इस मार्ग से चलने वाली कुछ यात्री गाड़ियों को रद एवं परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना गया।
![naidunia_image]()
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां इनके बदले रूट
भोपाल दुर्ग-अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग जबलपुर गोंदिया दुर्ग होते हुए चलाया गया। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-गोंदिया जबलपुर होते हुए संचालित की गई। दुर्ग- उधमपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग दुर्ग-राजनांदगांव गोंदिया- जबलपुर- कटनी- मुड़वारा , दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस दुर्ग- गोंदिया- जबलपुर होकर गई।
![naidunia_image]()
अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के बीच मालगाड़ी का अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना हुई है । इसके फलस्वरूप इस मार्ग पर अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन बाधित हुआ है। रेस्टोरेशन का कार्य शुरू किया गया है। इस मार्ग में परिचालन बाधित होने की वजह से कुछ यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना की गईं।
![naidunia_image]()