Shahdol News : शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दिल्ली की ओर से आने वाली यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण लोगों को अपने सफर में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को योगनगरी हरिद्वार से पुरी की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18478 छह घंटे की देरी से शहडोल पहुंची। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यह ट्रेन अपने शुरूआत वाले स्टेशन से ही चार घंटा बिलंब से चली और फिर रास्ते रास्ते में लेट होती चली गई। दिल्ली से अपने परिवार के साथ पुरी की यात्रा पर निकले राजकुमार श्रीवास्तव का कहना था कि यह ट्रेन दिल्ली से ही चार घंटे की देरी से निकली है। अब पुरी पहुंचते पहुंचते दूसरा दिन लग जाएगा।ऐसे में सभी तय कार्यक्रमों पर पानी फिर रहा है।
रात 12 बजे से करते रहे ट्रेन का इंतजार
वहीं सागर और दमोह से रात 12 बजे का इंतजार करते करते यात्री सुबह छहबजे ट्रेन मिलने पर काफी नाराज व निराश दिखे।इसी तरह पुरी से आने वाली ट्रेन नंबर 18477 भी तीन से चार घंटे की देरी से शहडोल पहुंच रही है। डीआरएम कार्यालय बिलासपुर के एपीआरओ अंबिकेश साहू का कहना है कि मौसम की खराबी के कारण इस तरह की समस्या सामने आ रही है। इन दिनों रास्ते में कोहरा भी हो जाता है तो ट्रेन की स्पीड को थाम देता है।
शहडोल में इस तरह से रहा मौसम
बुधवार को शहडोल में दिन भर बादलों का डेरा रहा और हल्की धूप भी निकली जिससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हुआ।पिछले एक सप्ताह से इसी तरह का माहौल बना हुआ है जिससे लोगों को अब रात के समय भी गर्मी का अहसास होने लगा है और मच्छरों का आतंक भी शुरू हो गया है।कई लोग रात के समय पंखा चलाने लगे हैं।अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा रहा है जबकि न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री तक पहुंच गया है।एक सप्ताह से आसमान में बादल हैं।