MP News: ब्यौहारी विधानसभा विधायक का मौसा बनकर 1.10 लाख की ठगी, पुलिस में मामला दर्ज
MP News: शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा विधायक शरद कोल का मौसा बताकर 1 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए हैं।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 06:24:20 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 06:24:20 PM (IST)
ब्यौहारी विधानसभा विधायक का मौसा बनकर ठगीHighLights
- ब्यौहारी विधानसभा विधायक का मौसा बनकर ठगी।
- आदिवासियों की जमीन सस्ते में दिलाने का दिया झांसा।
- जमीन नहीं देकर टाल मटोल करने के बाद दर्ज हुआ मामला।
शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिले के ब्यौहारी (Beohari) विधानसभा क्षेत्र में ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा विधायक शरद कोल का मौसा बताकर 1 लाख 10 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने आदिवासियों की जमीन सस्ते में दिलाने का झांसा दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी निवासी प्रमोद कुमार हलवाई से मान सिंह नामक व्यक्ति ने संपर्क कर दावा किया कि वह विधायक शरद कोल का मौसा है और उसकी पहुंच से सस्ते दामों पर जमीन दिला सकता है। आरोपी की बातों में आकर प्रमोद ने उसे 1.10 लाख रुपये दे दिए।
कुछ समय बीतने के बाद जब जमीन नहीं मिली और मान सिंह टालमटोल करने लगा, तो प्रमोद को शक हुआ। उसने पहले थाना ब्यौहारी में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह सीधे विधायक शरद कोल से मिला और पूरे मामले की जानकारी दी।
विधायक शरद कोल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि यह केवल आर्थिक धोखाधड़ी नहीं है, बल्कि सत्ता की छवि का दुरुपयोग कर भोले-भाले लोगों को ठगने की साजिश है। उन्होंने जनता से ऐसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।