MP Suicide Case: लोन की किस्त नहीं चुका पाने पर ससुर ने डांटा, तो बहु और बेटे ने कर ली आत्महत्या… 1 साल पहले हुई थी शादी
MP Suicide Case: घटनाक्रम मध्य प्रदेश के शहडोल का है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय बोधन सिंह गोंड और उसकी पत्नी 21 वर्षीय उर्मिला सिंह गोंड के रूप में की गई है। दंपति ने एक समूह से लोन लिया था और इसकी किस्त चुकाने का दबाव था।
Publish Date: Sat, 05 Jul 2025 02:09:18 PM (IST)
Updated Date: Sat, 05 Jul 2025 02:09:33 PM (IST)
पति-पत्नी की आत्महत्या के बाद गांव में मातम है। (सांकेतिक फोटो)HighLights
- एक ही रस्सी से लटके मिले शव
- पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
- लोन को लेकर परिवार में विवाद था
नईदुनिया प्रतिनिधि,शहडोल, MP Suicide Case: शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक नवविवाहित दंपति ने लोन चुकाने के दबाव में फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना ग्राम मजीरा में हुई है, जो केशवाही पुलिस चौकी अंतर्गत आता है।
पुलिस के अनुसार, मृतक बोधन सिंह गोंड (25) और उसकी पत्नी उर्मिला सिंह गोंड (21) ने अपने कमरे में फांसी लगाई है। दंपति ने एक समूह से लोन लिया था और इस लोन की किस्त चुकाने के लिए बोधन के पिता ने बेटे और बहू को डांट लगाई थी।
इसके बाद दोनों ने आत्महत्या करने का निर्णय लिया। चौकी प्रभारी आशीष झरिया ने बताया, हमारे पास जानकारी आई थी कि दंपति ने आत्महत्या की है। जांच की जा रही है और बयान दर्ज किए गए हैं। पता चला है कि लोन की किस्त चुकाने को लेकर परिवार में तनाव था।
शुक्रवार रात बहू और बेटे को ससुर ने फटकार लगाई थी कि जल्द ही किस्त का पैसा जमा करो, जिससे दोनों ने अपने कमरे में जाकर एक रस्सी में फंदा बना लटक गए। मामले में मर्ग कायम किया है।
स्थानीय निवासियों और रिश्तेदारों ने बताया कि बोधन और उर्मिला का विवाह एक साल पहले हुआ था। पुलिस का कहना है कि नव विवाहित होने की वजह से मामले की जांच एसडीओपी और अन्य अधिकारी करेंगे। शनिवार की सुबह अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया है। चौकी प्रभारी का कहना है कि तहसीलदार एवं एसडीओपी ने जांच भी शुरू कर दी है।