Conversion in Shahdol: शहडोल, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहडोल में आए दिन मतांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें आर्थिक प्रलोभन देकर मतांतरण करने अन्यथा जान से मार देने की धमकी देने की बात सामने आ रही हैं। दरअसल जैतपुर थाना क्षेत्र के नगपुरा पंचायत के डोंगरी टोला में रविवार को मतांतरण कराने का षडयंत्र करने वाले पास्टर शंकर सिंह श्याम और इंद्रपाल सिंह गौंड़ को 29 मई सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। जैतपुर थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह का कहना था कि इस मामले में रोदाली सिंह निवासी डोंगरी टोला जैतपुर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जिसमें यह बात सामने आई है कि पास्टर शंकर सिंह ने रोदाली को मतांतरण करने का लालच देते हुए आर्थिक मदद की बात कही थी और जब रोदाली ने हिंदू धर्म से दूसरे धर्म को अपनाने से मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला गांव में रहने वाले रोदाली सिंह गोंड़ पुत्र रामदयाल सिंह गोंड की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रविवार 28 मई को सुबह जब वह अपने खेत से घर जा रहा था तब पास्टर शंकर सिंह उसे रास्ते में मोटर साइकिल से मिला और पूछा क्या करते हो तो मैंने कहा खेती किसानी करता हूं। इस पर शंकर सिंह ने कहा कि आप इंद्रपाल सिंह गोंड के घर आओ मैं तुम्हें ईशु का चमत्कार दिखाता हूं। रोदाली के अनुसार जब वह इंद्रपाल के घर सुबह 11 बजे के आसपास गया तो वहां उसके मकान के अंदर पीछे परछी में 12 से 13 लोग बैठे थे जिसमें महिलाएं भी थीं और इनका मतांतरण कराया जा रहा था।
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में रोदाली ने बताया कि पास्टर शंकर सिंह श्याम यहां पर इंद्रपाल सिंह गौंड़ निवासी डोंगरी टोला, भागवत सिंह गौंड़ डोंगरीटोला, मुन्नेलाल यादव निवासी रक्सौहा और सूरजदीन सिंह को बारी बारी से मतांतरण करा रहा था। रोदाली ने कहा है कि जब उसने मुझे देखा तो मुझसे भी बोला कि तुम भी धर्म बदल लो तुमको आर्थिक मदद मिलेगी बच्चों को पढ़ाई व चिकित्सा आदि की सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। उसने यह भी कहा कि इसाई धर्म अपनाने के बाद यदि छोड़ा तो तुम्हारा नुकसान होगा। रोदाली ने रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि जब उसने कहा कि वह हिंदू धर्म नहीं छोड़ेगा तो शंकर सिंह के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई।
रोदाली सिंह ने कहा कि वह इंद्रपाल सिंह के घर से बाहर निकल आया और इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता सुनैना सिंह को उनके मोबाइल पर दी जिसके बाद सुनैना के साथ पुलिस ने यहां आकर छापा मारा। उल्लेखनीय है कि सुनैना सिंह सैय्याम के साथ जब पुलिस यहां पहुंची तो इंद्रपाल के घर के अंदर मतांतरण का खेल चल रहा था।थाना प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में रोदाली सिंह गोंड की शिकायत पर आरोपित शंकर सिंह श्याम निवासी मलकडोल जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ और इंद्रपाल सिंह गोंड़ पुत्र रामशाह गोंड़ निवासी डोंगरी टोला जैतपुर के खिलाफ धारा 507,508 और 109 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद पूछताछ कर आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अब मतांतरण के मामले में पुलिस जांच शुरू कर रही है।