Shahdol Accident News: दुल्हन के भाई-भांजे की सड़क हादसे में मौत, परिवार का रो-रोकर बुराहाल
जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाडी गांव के पास एक सड़क हादसे में दुल्हन के भाई रंगेलाल बैगा और भांजे शशिकांत बैगा की मौत हो गई। शादी की तैयारी के दौरान बाइक से जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसे से परिवार में शोक छा गया है, पुलिस जांच में जुटी है।
Publish Date: Wed, 07 May 2025 04:42:47 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 May 2025 04:42:47 PM (IST)
रोड एक्सीडेंट ने परिवार किया तबाह। (फाइल फोटो)HighLights
- अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की दर्दनाक मौत।
- हादसा मंगलवार रात कनाडी गांव के पास हुआ।
- मौके से डीजे बॉक्स मिलने पर पिकअप की आशंका।
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाडी गांव के पास हुए हादसे में दुल्हन के सगे भाई रंगेलाल बैगा (28) और भांजे शशिकांत बैगा (19) की मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी, जब वे शादी की तैयारी में लगे हुए थे। पानी के पाउच की बोरियां लेने के लिए निकले थे।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार की रात लगभग 3.00 बजे हुई। रंगेलाल और शशिकांत एक ही बाइक पर सवार होकर टेटका जा रहे थे। इसी दौरान कनाडी गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस आने से पहले उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पंडाल से महज कुछ दूरी पर था। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तो दोनों अचेत अवस्था में पड़े थे। एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उसके पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
दोनों शवों को कब्जों में लेकर कार्रवाई शुरू
- थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है।
- थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से डीजे के कुछ बॉक्स जब्त किए गए हैं। अनुमान है कि अज्ञात वाहन एक पिकअप हो सकता है, जिसमें डीजे लोड था। घटना के बाद कुछ बॉक्स सड़क पर गिरे मिले थे, जिन्हें जब्त कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है।
मौत से दुल्हन के परिवार को लगा गहरा सदमा
शादी समारोह में शामिल एक रिश्तेदार ने बताया कि हादसे के बाद दुल्हन की विदाई शांतिपूर्ण तरीके से की है। परिवार में दो लोगों की मौत से दुल्हन के परिवार को गहरा सदमा लगा है। परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक का माहौल है।