नईदुनिया प्रतिदिन, शहडोल(Shahdol News)। शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा में रविवार की देर शाम अवैध कोयला खदान धंसकने से पति-पत्नी की दबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ओमकार यादव अपनी पत्नी पार्वती यादव के साथ खदान में कोयला खनन कर रहा था, तभी अचानक खदान धसक गई, जिसमें दबने से दोनों की मौत हो गई।
देर रात तक पुलिस घटना स्थल की जांच करती रही, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाई कि खदान के अंदर पति-पत्नी के अलावा और कितने लोग फंसे हैं और उनकी स्थिति क्या है। ग्रामीणों की माने तो ग्राम धनगंवा में कोयला कारोबारी अवैध तरीके से खदान संचालित करते हैं, जहां आसपास के ग्रामीणों को मजदूरी देकर कोयले का खनन करवाते हैं।
यहां से हर रोज बड़ी तादात में कोयला का खनन कर परिवहन किया जाता है। मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर खदान से कोयला निकालते हैं। जानकारी के अनुसार देर रात तक पुलिस रेस्क्यू कार्य में जुटी रही।
धनगंवा सहित आसपास के क्षेत्र में कोयला के कई अवैध खदान संचालित हो रहे हैं। बुढ़ार सहित आसपास के कारोबारी सक्रीय होकर मजदूरों की जान जोखिम में डालकर बिना रोकटोक के खनन कराते हैं।
हालांकि इसकी जानकारी खनिज विभाग सहित संबंधित थाना को भी रहती है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। हालांकि यह धनगंवा का कोई पहला मामला नहीं है, यहा इससे पहले भी ग्रामीणों की जान चुकी है।
कुछ दिनों के लिए पुलिस सख्त हो जाती है, बाद में फिर वही पुरानी ढर्रे से काम शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों की माने धनगंवा में कोल माफिया सक्रिय हैं, पुलिस अधिकारियों की आपसी सांठगांठ से बड़े स्तर पर यहां से कोयले का कारोबार संचालित किया जाता है।