Shahdol News: किसान ने बैंक में जमा कराए 500 के 11 नकली नोट, मामला दर्ज
सोहागपुर के किसान सूर्यांश सिंह बघेल ने इंडियन बैंक में 1 लाख रुपये जमा कराए, जिनमें 500 के 11 नकली नोट पाए गए। ये रुपये उन्हें फसल बेचने के बदले मिले थे। बैंक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और किसान पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Publish Date: Thu, 17 Apr 2025 06:23:20 PM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Apr 2025 12:48:42 AM (IST)
किसान पर मामला दर्ज। (फाइल फोटो)HighLights
- बैंक में जमा हुए नकली नोट
- किसान पर दर्ज हुआ मामला
- नकली नोटों का एक जैसा नंबर
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहर के इंडियन बैंक में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान ने बैंक में नकली नोट जमा करा दिए। किसान 1 लाख रुपये बैंक में जमा कराने आया था, लेकिन इसमें से 500 के 11 नोट नकली मिले। पुलिस ने किसान पर मामला दर्ज कर लिया है।
किसान को ये रुपये फसल बेचने के एवज में मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव के किसान सूर्यांश सिंह बघेल को फसल बेचने के बाद व्यापारी से 1 लाख रुपये मिले थे। उसने इंडियन बैंक में रुपये जमा कराए, तो 500 सौ के 11 नोट नकली पाए गए। सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था। बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
सहायक शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि खाताधारक ने एक लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाए थे। जब कर्मचारियों ने नोटों को मशीन में डाला, तो उसमें से 11 नोट नकली मिले।
पिछले माह भी मिला था नकली नोट
पिछले माह भी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार रोड स्थित एक बैंक की कैश डिपाजिट मशीन में एक युवक ने 500 रुपये का एक नकली नोट जमा करने का प्रयास किया था, लेकिन मशीन ने बैंक को अलार्म बजाकर अलर्ट कर दिया। पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज किया था।