अमलाई (नईदुनिया न्यूज)।
इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल- बेहाल हो रहा है। यहां के रेलवे स्टेशन पर यात्री पानी के लिए परेशाान होते रहते हैं । ट्रेन के रूकते ही लोग पानी के लिए यहां वहां भागते रहते हैं । स्टेशन पर न तो कहीं प्याऊ है और न ही पानी की व्यवस्था कराई जा रही है। नल शोपीस बने हुए हैं जिसके कारण आने वाले दिनों में और समस्या सामने आ सकती है । इसी तरह प्रसाधन कक्ष में भी अक्सर ताला लटकता रहता है। अमलाई रेलवे स्टेशन में अव्यवस्था हावी हैं । बदहाली का शिकार होता जा रहा रेलवे स्टेशन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है ।
जिम्मेदार अधिकारी कोल परोस रहे कोलडस्टः इतना ही नही यहां के जिम्मेदार अधिकारी साइडिंग के माध्यम से लोगों को डस्ट परोस रहे हैं ।विरोध करने पर कार्रवाई का दबाव भी बनाया जाता है । जनहित के लिए अमलाई स्टेशन में ही सुविधाएं मुहैया कराने में जिम्मेदार अधिकारी नाकाम साबित हो रहे हैं । इससे खराब स्थिति और क्या हो सकती है कि यात्री सफर करते है और पानी के लिए ट्रेन से उतरकर परेशान रहते हैं ।उन्हें पानी नसीब नही होता है। रेलवे स्टेशन की समस्या नहीं सुलझा पा रहे है।
इंद्रानगर बस्ती तक जाती है डस्टः रेलवे साइडिंग से इंद्रा नगर बस्ती तक कोल डस्ट उड़कर जाती है । इससे लोग बीमार हो रहे हैं । रेलवे साइडिंग में अंधाधुंध कोयला लोडिंग अनलोडिंग से उठने वाली डस्ट का विरोध जब रहवासियों द्वारा किया गया तब रेलवे पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगो का विरोध शांत कर दिया । रेलवे अधिकारी लोगों के ऊपर कोई भी केस बना सकते हैं इस तरह का दबाब डाला गया जिससे लोग चुप हैं ।
लोगों में रोषः अमलाई रेलवे स्टेशन में नल तो लगाए गए हैं लेकिन उनसे पानी नहीं निकलता यात्री बिन पानी के स्टेशन छोड़ कर चले जाते हैं लेकिन अमलाई रेलवे स्टेशन में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर यहां वहां रोष भी प्रकट करते हैं ।यह ऐसा स्टेशन होगा जहां ओद्योगिक और कालरी क्षेत्र होने के कारण सबसे ज्यादा आमदनी होती है फिर भी स्टेशन प्रबंधन यात्रियों को सुविधाएं मुहैया नही करा सकता है।
प्रसाधन के लिए भटकते हैं लोगः रेलवे स्टेशन में पानी की समस्या तो है ही साथ ही शौचालयों में लटकते ताले यात्रियों को परेशान कर रहे हैं ।एसईसीएल ने लगभग पांच लाख का प्रसाधन स्टेशन के बाहर बनवाया है जिसमे भी स्टेशन प्रबंधन ने ताला लगाकर रखा था जिसे स्थानीय लोगो द्वारा यात्रियों की समस्या को देखते हुए खुलवाया गया। स्टेशन के अंदर महिला ,पुरुष,दिव्यांग के प्रसाधन कक्ष अलग अलग है पर सभी मे ताले लटक रहे हैं ।स्टेशन में पानी और प्रसाधन के लिए लोगो को भटकते देखा जा सकता है लेकिन स्टेशन प्रबंधन जन समस्याओं पर ध्यान नही देता ।
....
रोजाना स्टेशन पर यात्री पानी और प्रसाधन के लिए भटकते और परेशान दिखते है कई बार शिकायत भी की गई लेकिन स्थिति जस की तस है ।कोई ध्यान नही देता है ।
प्रताप धमेजा, स्थानीय निवासी ।
.....
अमलाई स्टेशन पर पानी की समस्या दशकों से चली आ रही है । स्टेशन प्रबंधन इस ओर ध्यान ही नही देते हैं । कई बार पानी के चक्कर में लोगों की ट्रेन छूट जाती है ।
किशोर कहार, स्थानीय निवासी