
नईदुनिया प्रतिनिधि, शहडोल। शहडोल जिले के व्यौहारी थाना क्षेत्र गुर्रा घाटी में गुरुवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है, लेकिन शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे तक उनकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष की है।
वे मोटरसाइकिल से घाटी वाले मार्ग से जा रहे थे। उसी समय किसी वाहन ने टक्कर मार दी और वहां से भाग गया है। सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस पहुंच गई थी, वहां दोनों युवकों के शव और मोटरसाइकिल ही मिली है।
जहां दुर्घटना हुई है वह सुनसान स्थान है, इसलिए आसपास भी कोई यह नहीं देख पाया कि घटना करके कौन सा वाहन भागा होगा। पुलिस ने दोनों युवकों को शव व्यौहारी शासकीय अस्पताल में रखवा दिया है और उनकी पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं। उनकी जेब से मोबाइल मिले हैं, जिनके लॉक खुलवाकर पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

बिहार थाने के उप निरीक्षक मोहन परिवार ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से युवकों की मौत हुई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मोबाइल के आधार पर उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों युवा है और घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल मिली है, शायद यह उसी से यात्रा कर रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई होगी।