शहडोल(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
सन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्घ में 16 दिसंबर को मिली विजय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार दिवस के रूप में मनाता है। इस दिन पूरे देश में संघ की सभी शाखाओं पर स्वयंसेवक दंड का प्रहार करते हैं। 50 से ऊपर प्रहार करने वाले स्वयंसेवकों को संघ की ओर से प्रोत्साहित किया जाता है। अपनी शाखाओं पर इसकी तैयारी स्वयंसेवक पहले से करते हैं।
वर्ष 2011 से मनाया जा रहा है प्रहार दिवसः महाकौशल प्रांत शारीरिक प्रमुख गंगा राजीव पांडेय ने बताया कि वर्ष 2011 से संघ विजय दिवस को प्रहार दिवस के रूप में मनाते आ रहा है। 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान युद्घ के दौरान पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने सशस्त्र आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था। इस दौरान कई भारतीय सैनिक भी शहीद हुए थे। उन्हीं शहीद सैनिकों के सम्मान में संघ विजय दिवस के रूप में प्रहार का आयोजन करता है।
कार्यक्रम का यह है उद्देश्यः इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को संगठित, दृढ निश्चयी, शक्ति संपन्न एवं पुरुषार्थी बनाना है। संघ के बाल, तरुण, शिशु एवं प्रौढ स्वयंसेवक इस महायज्ञ में प्रहार लगाकर अपनी आहूति देते हैं तथा शहीद वीरों की शहादत को प्रणाम करते हैं।
रात आठ बजे से शुरू हुआः शहडोल में 15 दिसंबर की रात 8 बजे से 16 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक दंड प्रहार होंगे इसके लिए योजना तैयार की गई है। 16 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक महात्मा गांधी स्टेडियम में एक बडा कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें संघ के स्वयंसेवक दंड लेकर पहुंचेंगे यहां पर बौद्घिक भी होगा और इसके बाद प्रार्थना होगी यहां दंड प्रहार का प्रदर्शन भी होगा।
बाल स्वयंसेवक शुरू करेंगे दंड प्रहारः
बुधवार 15 दिसंबर की रात्रि 8 से 9 बजे तक बाल स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद क्रमशः विराट बस्ती, सोहागपुर बस्ती ,पुरानी बस्ती ,गणेश बस्ती ,रेल्वे बस्ती ,घरौला बस्ती ,सरदार पटेल बस्ती ,बलपुरवा बस्ती, हाउसिंग बोर्ड बस्ती ,पंचायती मंदिर बस्ती,पांडव बस्ती गोरतरा बस्ती, कल्याणपुर बस्ती, सिंहपुर बस्ती में दंड प्रहार होंगे । गुरूवार 16 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 9 बजे तक महात्मा गांधी स्टेडियम में प्रांत शारीरिक प्रमुख का बौद्घिक होगा इसके बाद प्रार्थना होगी।
...
महाकौशल प्रांत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ढाई हजार शाखाओं में विजय दिवस मनाया जा रहा है और इस अवसर पर दंड प्रहार का आयोजन किया गया है । 16 दिसंबर की सुबह संघ की शाखाओं में कार्यक्रम होंगे और कई जिलों में 12 घंटे का दंड प्रहार आयोजन किया जा रहा है ।
विनोद दिनेश्वर
प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ।