शहडोल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इन दिनों शहडोल रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली अधिकांश यात्री गाड़ियों का परिसंचालन रोक दिया गया है। कुछ लंबी दूरी की ट्रेन को छोड़कर बाकी सारी ट्रेन बंद हैं। ऐसे में जहां यात्री परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन पर सन्नााटा पसरा रहता है। कम दूरी की गाड़ियों का परिसंचालन बंद रहने से लोगों को मजबूरी में बस से या फिर अन्य दूसरे निजी साधनों से यात्रा करना पड़ रही है। अब पहले की तरह थोड़ी थोड़ी देर में प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन के आने की उदघोषणा का शोर भी थमा हुआ है। जिस प्लेटफार्म पर कभी यात्री ट्रेन खड़ी नजर आती थीं उस पर अब मालगाड़ी के डिब्बे खड़े नजर आते हैं।
24 मई तक रहेगा इसी तरह से सन्नााटा
शहडोल के रेलवे प्लेटफार्म पर 24 मई तक इसी तरह से सन्नााटा पसरा रहेगा । तकरीबन 20 ट्रेन इस समय बंद चल रही हैं। इनमें बिलासपुर भोपाल पैंसेजर, बिलासपुर रीवा पैंसेजर,जबलपुर अंबिकापुर ट्रेन, शहडोल बिलासपुर ट्रेन जैसी ट्रेन शामिल हैं। इन ट्रेन को यात्रियों की लाइफ लाइन कहा जाता है। जबलपुर ,भोपाल, रीवा, बिलासपुर और अंबिकापुर रूट पर इन ट्रेन का बंद रहना बेहद कष्टदायी साबित हो रहा है। इन ट्रेन के बंद रहने से प्रतिदिन इनसे अप डाउन करने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं।
मालगाड़ी को दी जा रही तबज्जो
इस समय बिजली संकट पूरे देश में है। इस संकट से उबरने के लिए कोयले की रैक को नहीं रोका जा सकता है। यही कारण है कि कोयले से लदी मालगाड़ी को दौड़ाने के लिए पटरियों को खाली रखा गया है। हालांकि 23 और 24 मई के बाद से ट्रेनों का परिसंचालन सामान्य हो जाने की बात कही जा रही है। लोगों ने परेशान होकर कई ज्ञापन डीआरएम तक भेजे हैं जिसमें यात्री ट्रेन फिर से चालू किए जाने की मांग उठाई गई है।
स्टेशन के अंदर और बाहर का हाल
इस समय रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर दोनों तरफ सन्नााटा नजर आता है। सुपरफास्ट ट्रेन और एक्सप्रेस जब यहां से गुजरती हैं तभी अंदर बाहर हलचल दिखती है । गुरूवार को जब यहां का जायजा लिया गया तो ऐसा लगा मानो जैसे कोरोना के समय की स्थिति हो ।ऐसा सन्नााटा कोरोना काल में ही नजर आता था। इस तरह की तस्वीर जब कोरोना कर्फ्यू लगा रहता था तब दिखता था। एक तो गर्मी का कहर ऊपर से ट्रेन ठप इन दोनों कारणों से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सुनसान पसरा रहता है।
इनका कहना है जल्दी ही पुरानी स्थिति बहाल होगी। यात्री ट्रेनों को बंद किए जाने की सूचना जारी हुई थी उसी के साथ उनको कब तक बंद रखा गया है यह भी सूचना थी। समय समाप्त होते ही परिसंचालन बहाल हो जाएगा।
अंबिकेश साहू
एपीआरओ रेल मंडल बिलासपुर।