आगर मालवा। थाना कोतवाली पुलिस ने कार से ले जाई जा रही 14 पेटी देशी शराब व कार जब्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बुधवार रात आमला, नलखेड़ा चौराहे जोड़ पर एक कार को रोककर चैक किया। जिसमें शराब की 14 पेटी मिली। कार में सवार यशवंत पुत्र रुगनाथ सिंह सौंधिया (20) निवासी ग्राम लाडोन थाना नलखेड़ा को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह अवैध तरीके से शराब लेकर जा रहा था। देशी शराब का मूल्य 39 हजार 840 रूपए एवं स्विफ्ट कार की कीमत 4 लाख रूपये है। आरोपी द्वारा राजस्थान में बनी शराब का परिवहन किया जा रहा था। आरोपित से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाने ले जाने के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी कोतवाली रणजीत सिंगार, एएसआई अजय सूर्यवंशी, दरबारसिंह, प्रधान आरक्षक सुनिल पटेल, महेश पाटीदार, आरक्षक शिवम सोनी, राकेश जाटव, शिवम यादव, रविशंकर, बालचंद्र, चालक पुणेन्द्र की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस टीम को एसपी आगर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
बड़े भाई की हत्या के आरोपित छोटे भाई और हाली को जेल भेजा
उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के बांदका में बड़े भाई की हत्या करने के आरोपित छोटे भाई और हाली को पुलिस ने जेल भेज दिया। मृतक शराब पीकर मां-बाप व अन्य स्वजन के साथ मारपीट करता था। जिससे आक्रोशित होकर छोटे भाई व हाली ने कुल्हाडी से सिर पर वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि ग्राम बांदका निवासी धर्मेंद्र पुत्र गणपतिसंह परिहार का शव खेत में मिला था। जांच में पता चला था कि सोमवार रात को धर्मेंद्र को आखिरी काल उसके छोटे भाई अर्जुनसिंह ने ही किया था। फोन कर उसने बड़े भाई को कहा था कि उसके दोस्त उससे विवाद कर रहे हैं। इस पर धर्मेंद्र खेत पहुंचा था। यहां पर छोटे भाई अर्जुन व उसके हाली अर्जुन पुत्र भंवरलाल बोड़ाना निवासी बांदका के साथ मिलकर कुल्हाड़ी व लोहे के पाइप से हमला कर उसे मौत् के घाट उतार दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश जारी हो गए।