शाजापुर। जिले को अत्याधुनिक तकनीक से उपचार की सुविधा मिली है। डा. प्रवीणसिंह गोहिल को इंदौर, दिल्ली सहित कई जगहों से बडे अस्पतालों में आफर दिए गए थे, लेकिन उन्होंने उन आफरों को ठुकराकर अपने शहर शाजापुर में ही अस्पताल खोलकर लोगों की सेवा का संकल्प लिया। डा. गोहिल व उनके स्टॉफ ने कोरोना काल में शाजापुर सहित आसपास के जिलों के आए मरीजों का भी सफल उपचार कर नए कीर्तिमान हासिल किए हैं।
यह बात पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने बुधवार को नगर के गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लेस नवीन भवन का उद्घाटन के दौरान कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज भी देश में सभी लोगों को
उच्चस्तरीय उपचार नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर यह समस्या है। मेरा हमेंशा से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर फोकस रहा है। इस बीच शाजापुर जिला मुख्यालय पर आधुनिक तकनीक से लेस गाोहिल संपूर्ण अस्पताल का खुलना बहुत बड़ी सौगात है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री एवं विधायक हुकुम सिंह कराड़ा ने कहा कि कोरोना काल में गोहिल संपूर्ण अस्पताल का लोगों को जो उपचार मिला व स्वस्थ्य होकर वे अपने परिवार घर लौटे यह बहुत बड़ी उपलब्धि रही है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पदमश्री भजन गायक प्रहलादसिंह टिपानिया ने गोहिल संपूर्ण हास्पिटल के शुभारंभ होना जिले व आसपास के क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने इस दौरान भजन भी सुनाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्रसिंह बंटी बना ने कहा कि डा. गोहिल चाहते तो इंदौर, दिल्ली, बांबे में काफी बडा पैकेज लेकर वहां जाब कर सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा व अनुभव को शाजापुर जिले सहित आसपास के जिले वासियों की सेवा में लगाने के लिए यह अस्पताल खोला है। कार्यक्रम को आगर विधायक विपिन वानखेडे ने भी संबोधित किया। समाजसेवी अमरसिंह बकानी ने कोरोना काल में अपने अनुभव बताए।