मध्य प्रदेश के शाजापुर में भीषण हादसा… डंपर से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी इंदौर से गुना जा रही बस, 3 की मौत
Road accident in Shajapur: हादसा बीती रात करीब दो बजे हुआ। मृतकों में बस और डंपर का ड्राइवर शामिल है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। आला अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
Publish Date: Sat, 10 May 2025 07:20:11 AM (IST)
Updated Date: Sat, 10 May 2025 07:25:23 AM (IST)
अस्पताल में घायलों का इलाज जारी (इनसेट- मौके पर पुलिस)HighLights
- आगरा मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर सिरोलिया ब्रिज के पास हुआ हादसा
- सबसे पहले ग्रामीण पहुंचे, डंपर में फंसा एक शव, बमुश्किल निकाला जा सका
- एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी टीएस बघेल मौके पर पहुंचे
नईदुनिया, शाजापुर (Road accident in Shajapur)। आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर शुक्रवार-शनिवार की रात करीब दो बजे डंपर और यात्री बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस रोड के किनारे गड्ढे में गिर गई।
हादसे में तीन लोगों की मौत होने के साथ 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहन की मदद से जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है। इनमें कुछ गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। नीचे देखिए तस्वीरें।
इंदौर से गुना जा रही थी बस
- कमला ट्रेवल्स की बस इंदौर से गुना की ओर जा रही थी। तभी मक्सी थाना क्षेत्र में सिरोलिया ब्रिज के पास डंपर से बस टकरा गई। टक्कर के बाद बस रोड के किनारे खंती में जा गिरी।
- हादसे में बस के ड्राइवर और डंपर में सवार व्यक्ति समेत तीन लोगों की मौत होने की बात सामने आई है। फिलहाल जिला अस्पताल में दो पहुंचे हैं। डंफर में एक शव फंसा हुआ है, जिसे निकालने की कवायद की जा रही है।
वहीं 16 घायल उपचार के लिए आए हैं। हादसे की जानकारी लगने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एडिशनल एसपी टीएस बघेल, मक्सी थाना टीआई भीमसिंह पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।
इधर, यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला टीम के साथ जिला अस्पताल में मौजूद है। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की। ![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()
![naidunia_image]()