शाजापुर में तिरंगा यात्रा में जमीन पर बिछे पाकिस्तानी झंडों को पैरों से रौंदते हुए निकले लोग
यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पालता है। यही आतंकी हमारे देश में बर्बर वारदातों को अंजाम देते हैं। आतंकियों को पालने वाले देश पाकिस्तान का हर तरह से विरोध होना चाहिए। हमारी देश की सरकार और सेना ने आपरेशन सिंदूर में उसे अच्छा सबक सिखाया है।
Publish Date: Sat, 17 May 2025 09:19:44 PM (IST)
Updated Date: Sun, 18 May 2025 07:26:34 AM (IST)
तिरंगा यात्रा में पाकिस्तान के झंडे को पैरों तले रौंदा गया।नईदुनिया प्रतिनिधि, शाजापुर। शहर में शनिवार को तिरंगा यात्रा निकलने के दौरान जमीन पर पाकिस्तानी झंडा बिछाए गए। जिसे यात्रा में शामिल लोगों द्वारा पैरों से रौंदा गया। हालांकि यात्रा पूरी होने के बाद जमीन पर बिछे झंडे गायब हो गए। माना जा रहा है कि किसी भी तरह के विवाद आदि से बचने के लिए पाकिस्तानी झंडों को वहां से हटा दिया गया। हालांकि किसने इन्हें जमीन पर से हटवाया इसकी पुष्टि नही हो सकी है।
![naidunia_image]()
- उल्लेखनीय है कि कश्मीर के पहलगाम के बेसरन में आतंकियों द्वारा पर्यटकों की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद भी शहर के महुपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में हिंदू संगठन द्वारा जमीन पर पाकिस्तानी झंडे चिपकाए थे।
- यह झंडे भी चिपकाने के कुछ समय बाद ही निकलवा दिए गए थे। जिस पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों द्वारा नाराजगी जाहिर की थी।
![naidunia_image]()
- कहा था कि देशभर में इस तरह से पाकिस्तान का विरोध किया जा रहा है।
- कहीं भी झंडे न तो मिटाए गए न हटाए गए।
- शाजापुर में लगाने के कुछ समय बाद ही झंडे निकलवा दिए गए, जो गलत है।
- हालांकि इस मामले ने ज्यादा तूल नही पकड़ा था।
- अब एक बार फिर पाकिस्तानी झंडा जमीन पर बिछाने और कुछ देर बाद हटाने का मामला सामने आया है।
नागरिक बोले सेना में अच्छा सबक सिखाया
यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों को पालता है। यही आतंकी हमारे देश में बर्बर वारदातों को अंजाम देते हैं। आतंकियों को पालने वाले देश पाकिस्तान का हर तरह से विरोध होना चाहिए। हमारी देश की सरकार और सेना ने आपरेशन सिंदूर में उसे अच्छा सबक सिखाया है।