कालापीपल मंडी। नईदुनिया न्यूज
सरदार पटेल देश सेवा के भाव से ओतप्रोत व्यक्तित्व थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपना योगदान दिया और पंडित जवाहरलाल नेहरू एवं महात्मा गांधी के साथ मिलकर देश को अलग-अलग रियासतों से एक अखंड भारत के रूम में विश्व मानचित्र पर प्रदर्शित किया।
यह बात विधायक कुणाल चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। गुरुवार को राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय कालापीपल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस तथा इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम किए गए। शुरूआत संस्था के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शर्मा एवं विधायक कुणाल चौधरी, नव मनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष परमार ने मां सरस्वती, सरदार पटेल एवं इंदिराजी की प्रतिमा पर पुष्पाहार कर की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को प्रस्तुत किया। साथ ही देश की एकता एवं अखण्डता के लिए युवाओं को समर्पित भाव से देशसेवा की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होने महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं भविष्य में मिलने वाली अनेक सुविधाओं का वर्णन भी किया। कार्यक्रम के दौरान जनभागीदारी के नवमनोनित अध्यक्ष मनीष परमार को पदभार ग्रहण करवाया गया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में पुष्पाजंलि कार्यक्रम किया गया। यहां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी एवं पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की ।
31 केपीएम- 001 कालापीपल में इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेसजन।