- मुस्लिम समाज के लोगों ने नोटिस भी फाड़े, प्रकरण दर्ज
कालापीपल मंडी (नईदुनिया न्यूज)। एसडीएम ने बाहर से आने वाले लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए नोटिस जारी किया था। इसे आरोपित ने फाड़ दिया और गांव के किसी भी व्यक्ति की जानकारी देने पर ग्राम कोटवार को भी धमकाया। मामला तहसीलदार के समक्ष आने पर आरोपितों के विरुद्घ प्रकरण दर्ज करवाया गया। घटना ग्राम कोहड़ा में 5 अप्रैल की बताई गई है। ग्राम कोटवार रईस पिता शरीफ खां के पास कोराना वायरस को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर के न्यायालय से ग्राम कोहड़ा में दूसरे स्थानों से आने वाले लोगों को नोटिस जारी किए गए थे, जिन्हें ग्राम कोटवार रईस पिता शरीफ खां को गांव के व्यक्तियों के पास पहुंचाकर तामिल करवाना था। कोटवार ने कई नोटिस तामिल कर दिए, कुछ बाकी थे। 5 अप्रैल को आरोपित शेख अहमद पिता शेख बाबू, निजाम पिता कदीर खां, मुनीम पिता पीरू बेग निवासी ग्राम कोहड़ा ग्राम कोटवार रईस खां के घर पहुंचे और वहां तामिल किए हुए और बगैर तामिल किए हुए नोटिस छीनकर फाड़ दिए। आरोपितों ने कोटवार के साथ गाली-गलौज करते हुए अकेले मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने ग्राम कोटवार को धमकाया कि वह गांव में बाहर से आनेवाले व्यक्तियों की जानकारी किसी को न दे। ग्राम कोटवार रईस खां ने आवेदन देकर तहसीलदार राजाराम करजरे को पूरे मामले की जानकारी दी। फरियादी रईस खां ग्राम कोटवार कोहड़ा की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्घ प्रकरण दर्ज किया गया है।