Madhya Pradesh News: आगर-मालवा (नईदुनिया न्यूज)। सोयतकलां निवासी 28 वर्षीय महिला की शिकायत पर दरगाह के पास बैठने वाले फकीर प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि फकीर के पास युवती इलाज के लिए गई थी। इस दौरान फकीर ने दुष्कर्म किया। दो सालों से वह दुष्कर्म कर रहा था। आरोपित फकीर फरार है।
पुलिस के अनुसार दरगाह के पास फकीर प्यारे मियां ने झोपड़ी बना रखी है। यहां वह हाथ-पैर, कमर दर्द आदि बीमारियों का इलाज करने का दावा करता है। करीब दो साल पहले युवती फकीर के यहां इलाज करवाने के लिए गई थी। मौका देख फकीर ने युवती को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया।
वीडियो के आधार पर आरोपित लगातार दो वर्ष तक महिला को झोपड़ी में बुलाकर शारीरिक व आर्थिक शोषण करता रहा। परेशान होकर युवती ने पूरा घटनाक्रम स्वजन को बताया। इसके बाद स्वजन युवती के साथ महिला थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया।
जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत आत्म निर्भर मध्यप्रदेश में हिन्दी की भूमिका विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आत्म निर्भर भारत में हिन्दी विषय पर महाविद्यालय में आयोजित की गई। प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पूर्व प्राचार्य डॉ.जीसी गुप्ता व डॉ.आरह्वी गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया है। इसमें महाविद्यालय की छात्रा कुं.गरिमा अंजोरिया बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त सफलता पर समस्त स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता संपन्न कराने में केआर प्रजापति, अनिल कुमार रजक का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी परीक्षा संयोजक सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।