Malwa Express Train: नईदुनिया, प्रतिनिधि, शाजापुर। मालवा एक्सप्रेस में सोमवार को यात्रियों और पेंट्रीकार स्टाफ के बीच विवाद हो गया। पेंट्रीकार स्टाफ ने यात्रियों पर हमला कर दिया। इसमें तीन यात्री घायल हो गए। इनमें एक यात्री बर्फ फोड़ने का सूजा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल शाजापुर में उसे प्राथमिक उपचार दिया गया, किंतु कंधे के पास घुसा सूजा नहीं निकाला जा सका। ऐसे में उसे इंदौर रेफर किया गया है। मक्सी जीआरपी ने पेंट्रीकार के कई कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।
इंदौर से जम्मू-कश्मीर जा रही मालवा एक्सप्रेस सोमवार को जैसे ही उज्जैन से रवाना हुई, उसके कुछ देर बाद ट्रेन के डिब्बे में कपलिंग वाले हिस्से में बैठे यात्री सुरेश निवासी मक्सी, आशीष निवासी भोपाल और अभय निवासी भोपाल के बीच रास्ते में बैठने और निकलने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में पेंट्रीकार स्टाफ ने तीनों यात्री युवकों के साथ जमकर मारपीट की। अभय को बर्फ फोड़ने के सूजा (कील जैसा नुकीला) कंधे के पास दे मारा, जो कंधे के अंदर जा घुसा।
यात्री सुरेश और आशीष के साथ भी मारपीट की गई। ट्रेन में विवाद की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम ने मक्सी जीआरपी को दी गई। मक्सी जीआरपी की टीम सक्रिय हुई और स्टेशन पर ट्रेन आते ही तीनों घायल यात्रियों को उतारकर एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा। वहीं मारपीट करने वाले पेंट्रीकार के कारण दर्जनभर स्टाफ को हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें उज्जैन जीआरपी थाने भेजा गया। उज्जैन जीआरपी थाने पर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
विवाद के दौरान किसी ने चलती ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। इससे ट्रेन रुक गई और विवाद ट्रेन के बाहर पटरी पर आ गया। इस घटना से ट्रेन के डब्बे में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। विवाद की शुरुआत ट्रेन के शौचालय के पास रास्ते से निकलने को लेकर हुई।
ट्रेन के मक्सी आउटर पर पहुंचने पर मक्सी जीआरपी को विवाद की सूचना मिली। मक्सी आरपीएफ और जीआरपी के जवान ट्रेन में पहुंचे तो पेंट्रीकार में काम करने वाले युवकों ने ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए, जिस पर जवानों ने आपातकालीन खिड़की के रास्ते अंदर जाने की कोशिश की तो पेंट्रीकार में काम करने वाले युवकों में से एक ने जवानों के ऊपर गर्म पानी फेंक दिया। जवानों ने मौके से भागकर खुद को बचाया। इसके बाद जैसे-तैसे गेट को खोलकर पेंट्रीकार स्टाफ को हिरासत में लिया गया। जीआरपी और आरपीएफ दोनों ही घटना को पिंगलेश्वर से चलती ट्रेन में घटना घटित होना बता रहे हैं।
घटना के दौरान रेल के यात्री और कुछ युवकों ने विवाद के वीडियो मोबाइल कैमरे से रिकार्ड कर लिए थे, जिन्हें जीआरपी पुलिस ने युवकों के मोबाइल फोन छीनकर वीडियो डिलीट करवा दिए। उल्लेखनीय है कि जिले के रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन में विवाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
जिले के स्टेशनों से ट्रेन में खाद्य सामग्री विक्रय करने के लिए युवक सवार होते हैं। यह आपराधिक प्रवृति के हैं और कई बार विवाद भी कर चुके हैं। जीआरपी मक्सी के चौकी प्रभारी रामचंद्र यादव का कहना है कि उज्जैन जीआरपी द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।