शाजापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण से राहत एवं बचाव के लिए नगर पालिका, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर में मास्क ना लगाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर कई बार आम लोग और कार्रवाई करने वाली टीम के बीच विवाद की स्थिति भी बन चुकी है। शुक्रवार को भी हाईवे पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और पक्षपात करने का आरोप लगाया।
लोगों का कहना था कि टीम में शामिल लोग कार्रवाई में निष्पक्षता नहीं बरत रहे हैं। वह किसी पर कार्रवाई कर रहे हैं तो किसी को बिना कार्रवाई के ही छोड़ रहे हैं। इस तरह की शिकायतें वरिष्ठ अफसरों तक भी पहुंची हैं। दूसरी ओर बिना मास्क लगाए लोगों का चालानी कार्रवाई कर राशि वसूलने के बाद भी टीम द्वारा उन्हें मास्क का वितरण नहीं किया जा रहा है, जबकि कलेक्टर दिनेश जैन चालान बनाने के बाद संबंधित व्यक्ति को मास्क देने के निर्देश कार्रवाई करने वाली टीमों को काफी समय पहले ही दिए थे। दरअसल चालानी कार्रवाई हो जाने से संक्रमण नहीं रुकेगा, इसके लिए तो मास्क लगाना ही जरूरी है। इसलिए कलेक्टर के निर्देश है कि चालान बनाने के बाद संबंधित व्यक्ति को मास्क वितरण किए जाएं, जिससे वे अपना मुंह और नाक ढंक सके, किंतु कार्रवाई करने वाली टीम मास्क नहीं बांट रही हैं। इसे लेकर भी लोगों में नाराजगी है।
चालान बनाने से कैसे रुकेगा संक्रमण
जिला प्रशासन, नगरपालिका और पुलिस की टीम द्वारा की जा रही चालानी कार्रवाई पर लोगों द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं। प्रमुख सवाल यही है कि चालान बनाए जाने से संक्रमण कैसे रुकेगा। अगर जिम्मेदार वाकई में संक्रमण की रोकथाम को लेकर कवायद कर रहे हैं तो वह चालानी बनाने के साथ संबंधित व्यक्ति को कम से कम एक मास्क तो दें। वह भी इसलिए क्योंकि जिला प्रशासन को विभिन्ना माध्यमों से कम कीमत में मास्क उपलब्ध हो रहे हैं। महामारी से बचाव के लिए करोड़ों रुपए के फंड प्राप्त हुए हैं। दूसरी और चालानी कार्रवाई से भी लाखों रुपए की आय हो रही है। ऐसे में जिस व्यक्ति से चालान के नाम पर रुपए वसूले जा रहे हैं, उसे संक्रमण रोकथाम के लिए मास्क भी दिया जाना चाहिए। जिससे चालान बनने से संबंधित को सबक मिलेगा और मास्क मिलने से संक्रमण की रोकथाम होगी।
चालान के साथ मास्क देने के निर्देश
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क जरूरी है। जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। चालान बनाने के साथ संबंधित व्यक्तियों को निशुल्क मास्क दिए जाने के निर्देश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो हम दिखवाकर सुधार करेंगे। सभी पर एक समान कार्रवाई हो। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
- दिनेश जैन, कलेक्टर