शुजालपुर। नगरी निकाय के दूसरे चरण मतदान में बुधवार को स्थानीय निकाय के 25 वार्डों के पार्षद पद हेतु मतदान होना है। इसमें करीब 39 हजार से अधिक मतदाता नगर सरकार को चुनने के लिए अपने मतों का प्रयोग करीब 56 केंद्रों पर करेंगे। मतदान को शंतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों को सात सेक्टरों में बांटा गया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की हैं। बारिश को देखते हुए मतदान केंद्र के बाहर वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की गई। इससे मतदान केंद्र पर मतदाताओं को बारिश होने की दशा में भीगने से बचाया जा सके। मतदान पार्टी मतदान कराने के लिए केंद्रों पर मंगलवार दोपहर को पहुंच गई है। ंअंतिम समय तक मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रयास करते हुए घर-घर जाकर दस्तक दी और चरण वंदना कर अपने लिए समर्थन मांगा।
नगर सरकार चुनने के लिए 20 हजार 298 पुरूष व 19 हजार 464 महिलाओ द्वारा बुाधवार को अपने मतों का प्रयोग करेगे। 25 वार्डो में पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। बारिश के कारण प्रत्याशियों को अपना जनसंपर्क करने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मतदाताओ द्वारा गली मोहल्लों सहित नई कॉलोनी में कीचड़ के कारण वोट मांग रहे प्रत्याशियों को खरी-खरी सुनाई गई। मतदाताओ की खरी-खरी बातो को सुनने को मजबूर उम्मीदवारो को आश्वासन देकर अपने लिए वोट मांगे। प्रशासन को भी बारिश को देख कर विशेष इंतजाम करने पड़ रहे है। तहसीलदार राकेश खजूरिया नग बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केंद्रों को सात केंद्रो में बांटा गया है। सात ही सभी मतदान पार्टी को भी विशेष प्रशिक्षण देने के साथ ही इीवीएम मशीनो को सील से लेकर मतदान कराने तक प्रशिक्षण दिया गया है। रविवार से हो रही बरसात के कारण मतदान केंद्रो की छतो से पानी टपकने लगा है। इसके कारण पूव्र से निर्धारित मतदान केंद्र पर परिवर्तन करने की जानकारी मिली है। राघवगंज स्थित माध्यमिक विद्यालय में वार्ड़ 23 के वोट गिरना है लेकिन विद्यालय की छत चुने से विद्यालय के समिप आंगनवाड़ी भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है।
पूर्व व्यापारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अग्रवाल ने पद से दिया इस्तीफा
नगरीय निकाय चुनाव के दो दिन पूर्व पार्टी से नाराज होकर पूर्व जिलाध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ व जिला कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल ओपीका ने अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही । उन्होने भाजपा नगर मंड़ल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को इस्तीफा सौंपते हुए पार्टी में काम करने में असमर्थता जताई। इस्तीफे का कारण टिकिट वितरण को लेकर व्याप्त नाराजी को माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अग्रवाल ने वार्ड़ 21 से पार्षद के लिए दावेदारी की थी इसमें पार्टी ने नीरज जैन पूर्व पार्षद को एक बार फिर सें मैदान में उतारने के कारण नाराजगी थी।