MP Board Exam: शाजापुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो बहुप्रसारित हुआ था। मामले में शिक्षा विभाग द्वारा जांच बैठाई गई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दो शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है। साथ ही केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर कार्रवाई के लिए संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। सामूहिक नकल का मामला परीक्षा केंद्र शासकीय हाईस्कूल बिजाना में सामने आया था। प्राप्त जानकारी अनुसार इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ था। जिसमें कक्षा आठवीं के विद्यार्थी परीक्षा में सामूहिक नकल करते दिख रहे थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के गृह जिले में बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो सामने आने से शिक्षा विभाग के जिम्मेदार सकते में आ गए थे। आनन-फानन में मामले में जांच बैठाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी विवके दुबे द्वारा कार्रवाई की गई है। जिसमें करते हुए शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुमड़ी की शिक्षिका फिरदौस कादरी तथा एकीकृत शासकीय मावि बिजाना की शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी को निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षिकाओं का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुजालपुर रहेगा। सामूहिक नकल के मामले में परीक्षा केंद्र के केंद्राध्यक्ष पुखराज अटनेरिया माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल बिजाना और सहायक केंद्राध्यक्ष समीना अंजुम माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल बिजाना पर भी कार्रवाई होनी है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा उज्जैन को प्रस्ताव भेजा गया है।
अतिथि शिक्षक और बाहरी व्यक्ति की भूमिका
सामूहिक नकल के मामले में एक अतिथि शिक्षक और बाहरी व्यक्ति की भूमिका सामने आई है। खास बात है कि मामले में इन दोनों पर किसी तरह की कार्रवाई अब तक सामने नही आई है। जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि 25 मार्च को मीडिल स्कूल ग्राम बिजाना में पदस्थ अतिथि शिक्षक आशीष शर्मा एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा केंद्र में उपस्थित हुए थे। शिक्षक शर्मा द्वारा एक मोबाइल छात्रा निशा के हाथ में दिया और दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाया गया था। जिसका लिखित बयान भी केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक ने दिया है।मामले में फिलहाल अतिथि शिक्षक शर्मा और एक अन्य व्यक्ति पर किसी तरह की कार्रवाई सामने नही आई है।