नईदुनिया न्यूज, शुजालपुर। एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने पांच दिन तक बार-बार दुष्कर्म किया। पीड़िता को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में ले जाया गया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। 25 जून को लड़की के लापता होने पर परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 30 जून को वह अकोदिया पुलिस थाना क्षेत्र में मिली।
पीड़िता को पूरे समय बंधक बनाकर रखा गया। उसे डराकर बार-बार गलत काम किया गया। वह परिवार के साथ मजदूरी का काम करती थी। जानकारी में पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से परिजनों को बिना बताए निकली थी।
उस पर अकोदिया के मयंक की नजर पड़ गई। शराब के नशे में चाकू अड़ाकर वह पिकअप वाहन में बैठाकर शुजालपुर से साथ ले गया। सबसे पहले उसने कई बार गलत काम किया। इसके बाद अकोदिया के राजा खान उर्फ विक्की ने गलत काम किया।
इसके बाद अकोदिया के राजा खान उर्फ विक्की, अनीस खान और शाजापुर के दुर्गेश ने इंदौर, उज्जैन, तराना और आगर, शुजालपुर में उसके साथ दुष्कर्म किया।
चारों आरोपितों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ डीएनए टेस्ट भी कराया गया है। इधर, पीड़िता के परिवार ने कहा कि उनकी बेटी पढ़ी लिखी नहीं है। मोबाइल नहीं चलाती है।
परिवार ने कहा- मासूम बच्ची के साथ हुए अन्याय में जितने लोग शामिल है, सबको सजा होना चाहिए। इधर, मामले में दो मुस्लिम आरोपित होने के बाद अब हिंदू संगठन भी ठोस कार्रवाई की मांग को लेकर सक्रिय हो गए है।
वहीं एसडीओपी निमिष देशमुख ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है। लड़की के बयान के आधार पर जांच की जा रही है। मयंक ने सिर्फ इतना कहा वह लोडिंग गाड़ी अपने साथी अनीस के साथ चलाता है। शुजालपुर-अकोदिया मार्ग के टोल पर उन्हें लड़की दिखी और लिफ्ट मांगी थी, उसे अकोदिया बस स्टैंड छोड़ दिया था।
मयंक अकोदिया पुलिस थाना इलाके का हिस्ट्री शीटर बदमाश है। उस पर पहले से छह से अधिक केस दर्ज हैं। उसने ही शराब के नशे में पिकअप में बैठाकर सबसे पहले नाबालिग को अपने साथ ले गया। राजा खा उर्फ विक्की अकोदिया पुलिस थाना इलाके का निवासी है। उसकी मयंक से दोस्ती है और आटो चलाता है।