नलखेड़ा। दीपावली का त्योहार आने में मात्र एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। दीपावली के त्योहार के पूर्व स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी द्वारा रखरखाव के नाम पर प्रतिदिन की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से नागरिक इन दिनों खासे परेशान है। विद्युत कटौती से त्योहार के इस समय में बाजार का व्यापार -व्यवसाय भी काफी प्रभावित हो रहा है।
त्योहार के इन दिनों में नगर सहित तहसील क्षेत्र के विभिन्ना ग्रामों में मेंटेनेंस, परमिट, तार टूटने, फॉल्ट होने, लोड बढ़ने आदि के बहाने कुछ दिनों से लगातार ब्लैक आउट की स्थिति बन रही है। कुछ समय के लिए आ रही बिजली का वोल्टेज भी कम होने के कारण लोगो के घरेलू कामकाज आदि प्रभावित हो रहे हैं। साथ दीपावली के समय में लोगो की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है। दीपावली के चलते इन दिनों घरों व दुकानों में साफ सफाई का काम जोरों पर है। इस कारण घरों व दुकानों में कटौती की वजह से पसरे अंधेरे में लोगो को साफ सफाई तथा अन्य दैनिक कार्यो में परेशानी हो रही है। वहीं त्योहार के चलते बाजारों में इन दिनों खरीदारी को लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन बाजार क्षेत्र में भी कटौती के कारण व्यापारियों को इन्वर्टर,जनरेटर का सहारा लेना पड़ रहा है या फिर अंधेरे के कारण दुकानदारी में परेशानी उठानी पड़ती है। शुक्रवार को भी नगर में कई घंटों तक विद्युत व्यवस्था ठप पड़ी रही और लोग खासे परेशान हुए। तहसील क्षेत्र के कई ग्रामों में भी अंधेरा पसरा रहा। लोगों ने विविकं के प्रति खासा आक्रोश व्यक्त किया है। मामले में विविकं नलखेड़ा के कनिष्ठ यंत्री अभिषेक रावल का कहना है कि लोड होने के कारण विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई है।